ब्रिजटाउन (बारबडोस) : वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की कड़ी आलोचना करते हुए उसे दुनिया का सबसे ‘गैरपेशेवर बोर्ड’ करार दिया है और इसके अध्यक्ष डेव कैमरून बो ‘अपरिपक्व और छोटी सोच वाला घमंडी’ इंसान कहा है.
अतीत में कई मौकों पर डब्ल्यूआईसीबी से उलझने वाले ब्रावो ने भारत में विश्व टी20 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत के बाद यह बयान दिया. त्रिनिदाद एवं टोबैगो के टेलीविजन नेटवर्क सीएनसी3 ने स्काइप इंटरव्यू में ब्रावो के हवाले से कहा, ‘‘कई बार लोग खिलाडियों की आलोचना करते हैं.
वे हमारी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हैं, वे पूछते हैं कि क्या हम सचमुच में वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्ध हैं या सिर्फ पैसे का मामला है. काफी लोगों को वे चीजें समझ में नहीं आती जिनका सामना बोर्ड के साथ काम करने के दौरान हमें करना पड़ता है. मेरी नजर में यह दुनिया का सबसे गैरपेशेवर बोर्ड है.”
कप्तान डेरेन सैमी की टिप्पणी को ‘अनुचित’ करार देने के कैमरन के ट्वीट पर ब्रावो ने कहा, ‘‘मैं अध्यक्ष के ट्वीट से हैरान नहीं हूं, ईमानदारी से कहूं, क्योंकि उनसे इसकी उम्मीद थी. वह काफी अपरिपक्व है. दो साल पहले जब भारतीय दौरे पर हमें समस्या का सामना करना पडा़ तो (कीरोन) पोलार्ड और मुझे इसके लिए निशाना बनाया गया.
यही उनका स्थितियों से निपटने का तरीका है. वह छोटी सोच वाले लोग हैं विशेषकर अध्यक्ष.” विश्व टी20 के बाद कप्तान सैमी के हताशा भरे बयानों पर ब्रावो ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘सैमी ने अपने दिल से बात कही. सैमी की बातों में कुछ भी गलत नहीं था और मैं सैमी का शत प्रतिशत समर्थन करता हूं.”