वाटसन और हसी ने सैमी को बधाई दी

मेलबर्न : सेंट लूसिया में ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड का नाम डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखने की घोषणा के बाद आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाडियों माइकल हसी और शेन वाटसन ने वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी को बधाई संदेश दिया है.हसी और वाटसन दोनों 2016 में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे. आस्ट्रेलिया के लिए 38 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 3:54 PM

मेलबर्न : सेंट लूसिया में ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड का नाम डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखने की घोषणा के बाद आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाडियों माइकल हसी और शेन वाटसन ने वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी को बधाई संदेश दिया है.हसी और वाटसन दोनों 2016 में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे.

आस्ट्रेलिया के लिए 38 टी20 मैचों में 37 . 94 की औसत से रन बनाने वाले हसी ने कहा, ‘‘अपने देश के लिए विश्व खिताब जीतना सर्वोच्च सम्मान है और मैं जोक्स टीम के अपने साथी खिलाड़ी डेरेन सैमी, कोच फिल सिमंस और वेस्टइंडीज टीम को पिछले सप्ताहांत आईसीसी विश्व टी20 जीतने के लिए बधाई देना चाहता हूं.”

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड का नाम बदलने का ऐतिहासिक फैसला किया है जो संकेत देता है कि वेस्टइंडीज में स्थानीय खिलाड़ियों के लिए कितना प्यार है. अपने देश में इस सम्मान के लिए डेरेन को बधाई.”

विश्व टी20 के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वाटसन ने कहा, ‘‘जब मैंने पहली बार सीपीएल में खेलने के लिए अनुबंध दिया था तो मुझे पता था कि वेस्टइंडीज की जनता कितनी जुनूनी है लेकिन यह खबर मिलना कि सेंट लूसिया सरकार अपने पसंदीदा खिलाडियों में से एक के सम्मान में राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम बदलने का फैसला किया है बडी खबर है.”

Next Article

Exit mobile version