13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल एक ‘तमाशा”, बीसीसीआई भारतीयों को क्रिकेट की ‘जोम्बीज” बना रहा है : गिल

नयी दिल्ली : आईपीएल जैसे तमाशे को थोपकर भारतीय लोगों को क्रिकेट की ‘जोम्बीज’ में तब्दील करने के लिये बीसीसीआई को लताड़ते हुए पूर्व खेल मंत्री एम एस गिल ने आज बोर्ड से कहा कि उन्हें विचारो में बुद्धिमानी लानी चाहिए और सूखा ग्रसित महाराष्ट्र से टी20 टूर्नामेंट के मैचों को कहीं और आयोजित करना […]

नयी दिल्ली : आईपीएल जैसे तमाशे को थोपकर भारतीय लोगों को क्रिकेट की ‘जोम्बीज’ में तब्दील करने के लिये बीसीसीआई को लताड़ते हुए पूर्व खेल मंत्री एम एस गिल ने आज बोर्ड से कहा कि उन्हें विचारो में बुद्धिमानी लानी चाहिए और सूखा ग्रसित महाराष्ट्र से टी20 टूर्नामेंट के मैचों को कहीं और आयोजित करना चाहिए. गिल अप्रैल 2008 से मई 2009 तक खेल मंत्री थे और अब पंजाब से राज्यसभा के सदस्य हैं.

यह प्रतिक्रिया उन्होंने बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा यह सवाल उठाये जाने के बाद की कि महाराष्ट्र में आईपीएल की मेजबानी के लिये पानी क्यों ‘बर्बाद’ करना चाहिए जब राज्य अपने सबसे बड़े सूखों से जूझ रहा है. महाराष्ट्र में तीन स्थलों पर मुंबई, पुणे और नागपुर में कुल 20 आईपीएल मैच आयोजित किये जाने हैं. गिल ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में सूखा इतना गंभीर है कि मराठवाडा जैसे इलाकों में कुछ दिनों में लोगों के पास एक गिलास पानी भी पीने के लिये नहीं होगा.
पूर्व खेल मंत्री और पूर्व कृषि सचिव के नाते मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में कई हिस्से जर्जर हैं और मैं इस बात से हैरान हूं कि इन हालात में बीसीसीआई ये आईपीएल मैच आयोजित कराना चाहता है. ” उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट अब खेल नहीं रह गया है और बीसीसीआई ने इसे गंभीर व्यवसायिक धंधे के रुप में तब्दील कर दिया है. क्रिकेट मैच साल में पूरे 12 महीने आयोजित हो रहे हैं और यह लोगों और बच्चों के लिये अच्छा नहीं है. उन्होंने (बीसीसीआई) को क्रिकेट की ‘जोम्बीज’ बना दिया है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें