बेंगलूर: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के तेज गेंदबाज जहीर खान भारतीय टीम में अपना स्थान दोबारा हासिल करके की कोशिशों में जुटे हैं और उन्होंने कहा कि वह आईपीएल के बाद के समय का इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करने के लिए करेंगे.
चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद जहीर ने हाल में ही आरसीबी की ओर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है.आईपीएल वेबसाइट ने जहीर के हवाले से कहा, ‘‘आईपीएल के बाद मुङो अपनी फिटनेस और फार्म पर गंभीरता से काम करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल करनी होगी. फिलहाल यही मेरे दिमाग में है. मैं मजबूत, फिट और सभी विभागों में बेहतर होने के लिए आईपीएल के बाद के समय का इस्तेमाल करना चाहता हूं.’’
आईपीएल छह में अपना सिर्फ दूसरा मैच खेलते हुए जहीर ने कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दो ओवर में चार विकेट चटकाकर आरसीबी की प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है.जहीर ने कहा, ‘‘मैं मैदान पर वापसी करने को बेताब था लेकिन जब भी मैं चोटिल हुआ तो वापसी करने में कोई जल्दबाजी नहीं की. इस बार भी मैं कुछ मैच पहले खेल सकता था लेकिन हमेशा यह अच्छा होता है कि जल्दबाजी में वापसी करने की जगह एक मैच देर से आया जाए. ट्रेनर, फिजियो और मेरे बीच यही धारणा थी.’’