आईपीएल के शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह, हैदराबाद को लगा करारा झटका
मुंबई : टी-20 विश्वकप के दौरान चोटिल हुए युवराज सिंह अभी तक फिट नहीं हो पाये हैं. इंडियन प्रीमियर लीग का आज से आगाज हो रहा है, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह बुरी खबर है कि युवी अभी फिट नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने बताया है कि युवी अभी […]
मुंबई : टी-20 विश्वकप के दौरान चोटिल हुए युवराज सिंह अभी तक फिट नहीं हो पाये हैं. इंडियन प्रीमियर लीग का आज से आगाज हो रहा है, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह बुरी खबर है कि युवी अभी फिट नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने बताया है कि युवी अभी फिट नहीं हैं और संभव है कि उन्हें अभी खेलने में दो सप्ताह या उससे ज्यादा का भी समय लग सकता है.
मूडी ने अफसोस जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि युवराज ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी सहायक होते हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी की युवी की कमी युवा खिलाड़ी पूर्ण करेंगे
गौरतलब है कि टी20 विश्वकप के लीग मुकाबले में आस्ट्रेलिया के साथ खेले गये मैच में युवराज सिंह चोटिल हो गये थे. उनके टखने में चोट लगी थी, जिसके कारण वे मैदान पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे.