22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत की हरी झंडी के बाद कल वानखेड़े में पुणे और मुंबई इंडियंस का मुकाबला

-मैच का समय : रात आठ बजे से- मुंबई : आईपीएल के पहले मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम पर होने को बंबई उच्च न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद मुंबई इंडियंस अपना खिताब बरकरार रखने के अभियान का आगाज कल महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ करेगी. अदालत ने […]

-मैच का समय : रात आठ बजे से-

मुंबई : आईपीएल के पहले मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम पर होने को बंबई उच्च न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद मुंबई इंडियंस अपना खिताब बरकरार रखने के अभियान का आगाज कल महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ करेगी. अदालत ने कल आईपीएल के पहले मैच के आयोजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में सूखे के प्रकोप के कारण इस पर रोक की मांग की गयी थी.

आईपीएल की दो कामयाब टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स दो साल के लिए निलंबित है. उनकी जगह दो नयी टीमों पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस ने ली है. आरपीएसजी ग्रुप की सुपरजाइंट्स के पास आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के पास रिकी पोंटिंग जैसा कोच है और वानखेड़े स्टेडियम उसका अभेद किला रहा है. पिछले साल शुरुआती चार मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की थी. पिछले साल मुंबई की कामयाबी की रीढ़ रहे लैंडल सिमंस ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में यादगार पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी.

सिमंस और शर्मा के अलावा मुंबई के पास अंबाती रायुडू, इंग्लैंड के जोस बटलर, न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और भारत के नये स्टार हार्दिक पांड्या जैसे खिलाडी हैं.

आईपीएल के पहले दो सप्ताह नहीं खेल सकेंगे युवराज हैदराबाद, आठ अप्रैल : भाषा : सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में पहले दो सप्ताह नहीं खेल सकेंगे चूंकि वह अभी तक टी20 विश्व कप के दौरान लगी चोट से उबर नहीं सके हैं.

मुंबई इंडियंस को घायल तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी खलेगी जो चोट के कारण लीग के पहले हाफ में बाहर रहेंगे. जसप्रीत बुमरा गेंदबाजी में एंडरसन, टिम साउदी, मिशेल मैक्लीनागन और मर्चेंट डि लांगे का साथ देंगे. स्पिन में मुंबई की कमान हरभजन सिंह के हाथ में होगी. टी20 विश्व कप में अंतिम एकादश से बाहर रहे हरभजन का इरादा धौनी एंड कंपनी के खिलाफ अपनी उपयोगिता साबित करने का होगा. दूसरी ओर सुपरजाइंट्स के पास अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्शल और फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारे हैं. उसके पास एल्बी मोर्कल और इरफान पठान जैसे हरफनमौला और गेंदबाजी में ईशांत शर्मा तथा आर अश्विन हैं. आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा भी अश्विन का साथ देने के लिए हैं.

टीमें : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरण सिंह, आर अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्कल, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, तिसारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर पी सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस , बाबा अपराजित, मुरुगन अश्विन, अशोक डिंडा, दीपक चहार, स्काट बोलैंड, पीटर हैंड्सकाम्ब, एडम जाम्पा.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा ( कप्तान ), लैंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, कोरे एंडरसन, मिशेल मैक्लीनागन, जोस बटलर, उन्मुक्त चंद, मर्चेंट डि लांगे, सिद्धेश लाड, जसप्रीत बुमरा, श्रेयस गोपाल, टिम साउदी, जगदीशा सुचित, आर विनय कुमार, कृणाल पंड्या, नत्थु सिंह, अक्षय वखारे, नितिश राणा, जितेश शर्मा, किशोर कामथ, दीपक पूनिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें