महाराष्ट्र संकट पर चर्चा के लिए मुंबई, पुणे फ्रेंचाइजी से मिलने को तैयार : ठाकुर

नयी दिल्ली : सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र में आइपीएल के लिए क्रिकेट पिचों के रखरखाव के मद्देनजर पानी के इस्तेमाल पर नाराजगी झेल रहे बीसीसीआइ के सचिव अनुराग ठाकुर आगे की योजना पर चर्चा करने के लिए यहां मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे. इस बैठक का मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 7:06 PM

नयी दिल्ली : सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र में आइपीएल के लिए क्रिकेट पिचों के रखरखाव के मद्देनजर पानी के इस्तेमाल पर नाराजगी झेल रहे बीसीसीआइ के सचिव अनुराग ठाकुर आगे की योजना पर चर्चा करने के लिए यहां मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे. इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा कि स्थल को बदलने की संभावना हो सकती है या नहीं या फिर बीसीसीआइ पिचों के रखरखाव के लिए पानी खरीद सकता है.

बीसीसीआइ के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, बीसीसीआई सचिव आज शाम इन दोनों फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक करेंगे, क्योंकि यह एक गंभीर मुद्दा है. बोर्ड को तैयार रहने और आपात योजना तैयार रखने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version