मुंबई : बॉलीवुड की तड़क भड़क के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के स्मैश हिट रैप ‘चैम्पियन डांस’ जैसे रंगारंग परफोर्मेंस के साथ आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.
लगभग सवा दो घंटे चला यह कार्यक्रम पिछले सत्र के उद्घाटन समारोह जितना शानदार नहीं था लेकिन बालीवुड के सितारे यहां नेशनल स्पोर्ट्स क्लब आफ इंडिया के सरदार वल्लभभाई स्टेडियम में लोगों का मनोरंजन करने में सफल रहे. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिज और पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने यहां रंगारंग उद्घाटन समारोह के दौरान समा बांधा. इस दौरान बीसीसीआई के आलाधिकारी, फे्रंचाइजी टीमों के मालिक, खिलाडियों के अलावा सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों का सहायक स्टाफ मौजूद था.
दर्शकों ने इस दौरान ब्रावो के ‘चैम्पियंस डांस’ का खूब लुत्फ उठाया. वेस्टइंडीज की विश्व टी20 चैम्पियन टीम के सदस्य ब्रावो सफेद ब्लेजर और काली पैंट पहनकर आए थे और उनकी प्रस्तुति के दौरान साथी क्रिकेटरों और दर्शकों ने उनकी खूब हौसलाअफजाई की. ब्रावो ने एक अन्य गाने ‘चलो चलो’ पर भी डांस किया और इस दौरान बालीवुड के प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी उनके साथ थे जिन्होंने ‘चैम्पियन डांस’ का भारतीय रुप ‘हिंदुस्तान में बड़े-बड़े चैम्पियन’ गाया.
पिछले उद्घाटन समारोह की तरह क्रिकेट के हिस्से को सिर्फ आठ टीमों के कप्तानों के शपथ लेने तक सीमित रखा गया. भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने आठ टीमों के कप्तानों को फेयर प्ले के लिए ‘एमसीसी स्पिरिट आफ क्रिकेट प्लैज’ पर हस्ताक्षर कराए.
दिल्ली डेयरडेविल्स के जहीर खान, गुजरात लायंस के सुरेश रैना, किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर, कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर, राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के महेंद्र सिंह धौनी, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के विराट कोहली, सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और मुंबई इंडियन्स के रोहित शर्मा ने एक एक करके शपथ ली.
गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित ने ट्राफी पोडियम पर वापस रखी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर इस दौरान मंच पर कप्तानों के साथ थे. क्रिकेट की शुरुआत कल होगी जब मुंबई इंडियन्स खिताब बचाने के अपने अभियान की शुरुआत महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली पुणे की नयी टीम राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ करेगी.
https://twitter.com/VIVOIPL9_2016/status/718457537482371074
https://twitter.com/VIVOIPL9_2016/status/718457695645351937
* किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं: शुक्ला
सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों के भविष्य पर अनिश्चितता के बीच इंडियन प्रीमियर लीग अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज कहा कि वे किसानों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उन्हें जो भी सुझाव दिया जाएगा वह उस पर अमल करेंगे.
पानी की कमी से जूझ रहे महाराष्ट्र से आईपीएल मैचों को स्थानांतरित करने से जुड़ी जनहित याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय ने फिलहाल कल होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच पर रोक नहीं लगाई है.
आईपीएल के नौवें टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान शुक्ला ने कहा, ‘‘आईपीएल और बीसीसीआई किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं. हमें जो भी सुझाव दिया जाएगा उस पर अमल करेंगे. हमें जो भी कहा जाएगा हम उसमें सहयोग देंगे.’ महाराष्ट्र के तीन शहरों मुंबई, पुणे और नागपुर को इस सत्र में कुल 19 मैचों की मेजबानी करनी है.
शुक्ला ने कहा कि यह धारणा गलत है कि आईपीएल मनोरंजन शो है. उन्होंने कहा, ‘‘लोग भले ही कुछ भी देखें. मेरा अब भी मानना है कि आईपीएल गंभीर क्रिकेट है. यह सिर्फ मनोरंजन नहीं है. अधिकांश मैच अंतिम ओवर में खत्म होते हैं. आईपीएल से काफी उभरती हुई प्रतिभा सामने आती है. यह सत्र पिछले टूर्नामेंट से बेहतर होगा. हर साल आईपीएल प्रगति कर रहा है.’
विराट और क्रिस गेल एक साथ मचायेंगे धूम
आइपीएल-9 में क्रिस गेल का जलवा दिखेगा, हालांकि विराट से मुकाबला नहीं होगा. टी-20 में धूम मचानेवाले विराट कोहली और गेल एक साथ रॉयल चैेलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विपक्षी टीमों को चैलेंज देंगे. आइपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में गेल इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं. इन्हें विस्फोटक पारियों के लिए जाना जाता है.