न्यूजीलैंड के एंडरसन ने बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

क्वींसटाउन : न्यूजीलैंड के आल राउंडर कोरी एंडरसन (नाबाद 131 रन) ने आज एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाते हुए बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज आक्रमण की धज्जियां उड़ायीं. उनके इस शानदार प्रदर्शन से जेसी राइडर (51 गेंद, 12 चौके और पांच छक्के से 104 रन) का सैकड़ा भी फीका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 11:25 AM

क्वींसटाउन : न्यूजीलैंड के आल राउंडर कोरी एंडरसन (नाबाद 131 रन) ने आज एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाते हुए बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज आक्रमण की धज्जियां उड़ायीं.

उनके इस शानदार प्रदर्शन से जेसी राइडर (51 गेंद, 12 चौके और पांच छक्के से 104 रन) का सैकड़ा भी फीका पड़ गया. इस जोड़ी ने 21-21 ओवर घटाये गये मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 283 रन बनाने में मदद की.

एंडरसन ने शतक जड़ने के लिये केवल 36 गेंद का सामना किया. इस तरह उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया जो 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद में शतक जड़ने का था.

एंडरसन (47 गेंद, छह चौके, 14 छक्के) ने अपनी पारी में 14 छक्के जड़े जो वनडे पारी में भारत के रोहित शर्मा (16) और आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (15) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं. रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो महीने पहले और वाटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ ये छक्के जमाये थे.

एंडरसन और राइडर ने चौथे विकेट के लिये 191 रन की भागीदारी निभायी. मैच खराब मौसम के कारण पांच घंटे देर से शुरु हुआ. ब्रैंडन मैकुलम ने 11 गेंद में 33 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version