ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5-0 से हराकर एशेज जीती

सिडनी : पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में ऑस्‍ट्रेलिया इंग्लैंड को 281 रनों से हरा दिया, सीरीज 5-0 जीत कर इंग्‍लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. 2006 के बाद यह पहला मौका है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 12:14 PM

सिडनी : पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में ऑस्‍ट्रेलिया इंग्लैंड को 281 रनों से हरा दिया, सीरीज 5-0 जीत कर इंग्‍लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. 2006 के बाद यह पहला मौका है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करके महज तीन दिन में जीत हासिल कर ली.

इस मैच में मेजबान टीम ने आरंभ से ही इंग्‍लैंड पर अपनी पकड़ मजबूत रखी थी. ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही मैच जीत ली. जीत के लिए 448 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 31.4 ओवर में मात्र 166 रनों पर ही ढेर हो गयी. रेयान हैरिस ने 5 विकेट और मिशेल जॉनसन ने 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभायी.

ऑस्ट्रेलिया ने रेयान हैरिस, मिचेल जानशन और पिटर सिडल की तिकड़ी की मदद से इंग्लैंड को दूसरे दिन पहली पारी में 155 रन पर समेट दिया. मेहमान टीम बमुश्किल फॉलोआन से बची. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाये थे.

* आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड स्कोर

आस्ट्रेलिया पहली पारी : 326 रन

इंग्लैंड पहली पारी : 155 रन

आस्ट्रेलिया दूसरी पारी :

क्रिस रोजर्स का एवं बो बोर्थविक 119

डेविड वार्नर पगबाधा बो एंडरसन 16

शेन वाटसन का बेयरस्टो बो एंडरसन 09

माइकल क्लार्क का बेयरस्टो बो ब्राड 06

स्टीव स्मिथ का कुक बो स्टोक्स 07

जार्ज बेली का बोर्थविक बो ब्राड 46

ब्रैड हैडिन बो बोर्थविक 28

मिचेल जानसन बो स्टोक्स 04

रेयान हैरिस का कारबेरी बो बोर्थविक 13

पीटर सिडल का बेयरस्टो बो रैनकिन 04

नाथन ल्योन नाबाद 06

अतिरिक्त : 18

कुल योग : 61.3 ओवर में सभी आउट : 276 रन

विकेट पतन : 1/27 , 2/47 , 3/72 , 4/91 , 5/200 , 6/239 , 7/244 , 8 /255 , 9/266

गेंदबाजी :

एंडरसन 15 . 6 . 46 . 2

ब्राड 14 . 1 . 57 . 2

रैनकिन 12.3 . 0 . 47 . 1

स्टोक्स 10 . 0 . 62 . 2

बोर्थविक 6 . 0 . 33 . 3

पीटरसन 4 . 1 . 17 . 0

* इंग्लैंड दूसरी पारी :

एलिस्टर कुक का हैडिन बो जानसन 07

माइकल कारबेरी का हैडिन बो जानसन 43

इयान बेल का वार्नर बो हैरिस 16

केविन पीटरसन का बेली बो हैरिस 06

गैरी बैलेंस पगबाधा बो जानसन 07

बेन स्टोक्स बो हैरिस 32

जानी बेयरस्टो का बेली बो ल्योन 00

स्काट बोर्थविक का क्लार्क बो ल्योन 04

स्टुअर्ट ब्राड बो हैरिस 42

जेम्स एंडरसन नाबाद 01

बाऍड रैनकिन का क्लार्क बो हैरिस 00

अतिरिक्त : 08

कुल योग : 31.4 ओवर में सभी आउट : 166 रन

विकेट पतन : 1/7 , 2/37 , 3/57 , 4/87 , 5/90 , 6/91 , 7/95 , 8/139 , 9/166

गेंदबाजी :

हैरिस 9.4 . 4 . 25 . 5

जानसन 9 . 1 . 40 . 3

सिडल 4 . 1 . 24 . 0

ल्योन 9 . 0 . 70 . 2

Next Article

Exit mobile version