वीमेंस चैलेंजर ट्रॉफी : आज से रांची में दिखेगा महिला क्रिकेटरों का जलवा

* इंडिया रेड व ब्लू की टीमें रांची पहुंची * आज रांची पहुंचेगी इंडिया अंडर-19 की टीम बीसीसीआइ चैलेंजर्स ट्रॉफी महिला क्रिकेट मंगलवार से रांची में शुरू होगी. इसमें भाग लेनेवाली देश की शीर्ष महिला क्रिकेटरों से सजी इंडिया रेड और इंडिया ब्लू की टीमें सोमवार को रांची पहुंच गयी. वहीं टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 7:17 AM

* इंडिया रेड व ब्लू की टीमें रांची पहुंची

* आज रांची पहुंचेगी इंडिया अंडर-19 की टीम

बीसीसीआइ चैलेंजर्स ट्रॉफी महिला क्रिकेट मंगलवार से रांची में शुरू होगी. इसमें भाग लेनेवाली देश की शीर्ष महिला क्रिकेटरों से सजी इंडिया रेड और इंडिया ब्लू की टीमें सोमवार को रांची पहुंच गयी. वहीं टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली तीसरी टीम इंडिया अंडर-19 की खिलाड़ी मंगलवार को रांची पहुंचेंगी.

जेएससीए स्टेडियम में मंगलवार को पहला मुकाबला इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच होगा. यह टूर्नामेंट 10 जनवरी तक चलेगा और इसके सभी मैच रांची में ही खेले जायेंगे. इसी टूर्नामेंट के आधार पर श्रीलंका के खिलाफ होनेवाले वनडे और ट्वेंटी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा.

टूर्नामेंट की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन नौ जनवरी से होना था, बाद में इसकी तिथियां दो दिन पहले कर दी गयी. टूर्नामेंट में 50-50 ओवर के कुल चार मैच खेले जायेंगे.

– इंडिया रेड

हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी, प्रियंका राय, माधुरी मेहता, वी वनिता, गौहर सुल्ताना, अमिता शर्मा, स्नेह राणा, सुषमा वर्मा, अनघा देशपांडे, मेघना सिंह, तिरुकामिनी, प्रीति बोस.

– इंडिया ब्लू

मिताली राज, मानसी जोशी, शुभलक्ष्मी शर्मा, एकता बिष्ट, त्रिशा बेरा, पूनम यादव, अर्चना दास, एन निरंजना, वेद कृष्णमूर्ति, एस नायडु, श्वेता जाधव, पूनम राउत, करुणा जैन.

– इंडिया अंडर-19

स्मृति मंदना, रजनी लोदी, एल नेत्रा, सैकिया असहाक, हेमलता, आर कल्पना, एस प्रधान, स्नेहा मोरे, रामेश्वरी, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, मुक्ता मोगरे, स्वागतिका रथ.

– टूर्नामेंट का कार्यक्रम

टीमें तिथि

इंडिया रेड व इंडिया ब्लू07/01/14

इंडिया रेड व अंडर-1908/01/14

इंडिया ब्लू व अंडर-1909/01/14

फाइनल मैच 10/01/14

Next Article

Exit mobile version