11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : कल दिल्ली डेयरडेविल्स और केकेआर के बीच मुकाबला

-मैच का समय : रात आठ बजे से- कोलकाता : टी20 विश्व कप फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के महज एक सप्ताह बाद कार्लोस ब्रेथवेट फिर ईडन गार्डन पर लौटेंगे जहां कल वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे. पिछले रविवार को ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 […]

-मैच का समय : रात आठ बजे से-

कोलकाता : टी20 विश्व कप फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के महज एक सप्ताह बाद कार्लोस ब्रेथवेट फिर ईडन गार्डन पर लौटेंगे जहां कल वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे.

पिछले रविवार को ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाये थे.

अभी तक क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में उन छक्कों की यादें ताजा है. ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स दुआ करेगा कि उनका यह फार्म आईपीएल में भी कायम रहे. दूसरी ओर गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर का अपने घरेलू मैदान पर रिकार्ड अच्छा रहा है.

आईपीएल में अब तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके डेयरडेविल्स अपना संयोजन दुरुस्त करना चाहेंगे. दूसरी ओर पांच साल में रिकार्ड तीसरा खिताब जीतने की इच्छुक केकेआर का लक्ष्य जीत की लय कायम करने का होगा. डेयरडेविल्स ने इस बार लगभग पूरी टीम बदल डाली है जिसमें युवाओं पर अधिक भरोसा किया गया है. ब्रेथवेट को चार करोड 20 लाख रुपये में खरीदा गया जब वह इतना जाना पहचाना नाम भी नहीं थे लेकिन टी20 विश्व कप ने उन्हें स्टार बना दिया.

डेयरडेविल्स अब ‘मिनी राजस्थान रायल्स’ नजर आ रही है जिसके मेंटर राहुल द्रविड हैं और पैडी उपटन कोच हैं. जहीर खान के रुप में ऐसा कप्तान है जिसका अनुभव काफी काम आयेगा.

राजस्थान रायल्स को मजबूत इकाई बनाने में अहम भूमिका निभा चुके इन दोनों के सामने पहली चुनौती डेयरडेविल्स को जीत की राह पर लाने और स्थिर टीम बनाने की होगी. द्रविड की टीम में उनकी अंडर 19 भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके रिषभ पंत, महिपाल लोमरोर और खलील अहमद हैं. द्रविड के कोच रहते भारत की अंडर 19 टीम जूनियर विश्व कप फाइनल में पहुंची थी. इनमें से सिर्फ पंत के अंतिम एकादश में जगह पाने की उम्मीद है.

टीम मालिक जीएमआर स्पोर्ट्स के निदेशक टीए शेखर ने कहा ,‘‘ हमें युवा और निर्भीक क्रिकेटर चाहिए थे जिन पर हम काम कर सके. हमारे पास संजू सैमसन, करुण नायर, पवन नेगी, श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत है. ये सभी राहुल द्रविड के मार्गदर्शन में खेल चुके हैं. हमें उम्मीद है कि नये कोचिंग स्टाफ और युवा खिलाडियों के आने से डेयरडेविल्स का प्रदर्शन बेहतर होगा.” अय्यर ने मुंबई के लिए रणजी ट्राफी में 73 . 38 की औसत से 1321 रन बनाये. पिछले साल आईपीएल में भी उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा. उनके अलावा डेयरडेविल्स के पास सैमसन, जेपी डुमिनी, विकेटकीपर बल्लेबाज किंटोन डिकाक और ब्रेथवेट है. गेंदबाजी में जहीर के साथ मोहम्मद शमी, डुमिनी, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, नेगी और इमरान ताहिर होंगे. केकेआर के पास जाक कैलिस के रुप में नया कोच है चूंकि ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड टीम के साथ जुड चुके हैं. ऐसे में कैलिस की कोचिंग क्षमता की यह कठिन परीक्षा होगी.

केकेआर खेमे ने राहत की सांस ली जब आईसीसी ने उसके स्पिनर सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन को मंजूरी दे दी. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं. केकेआर के पास गंभीर और राबिन उथप्पा जैसे सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के बाद से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेली है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के कारण पहले महीने में केकेआर टीम कोलकाता में सिर्फ दो घरेलू मैच खेलेगी. इसके बाद उसे लगातार छह मैच बाहर खेलने हैं और दूसरे चरण के लिये ईडन लौटेगी. केकेआर की उम्मीदों का दारोमदार आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव पर भी होगा.

टीमें : कोलकाता नाइट राइडर्स :

गौतम गंभीर ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसूफ पठान, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, मनन शर्मा, अंकित राजपूत, राजागोपाल सतीश, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जान हेस्टिंग्स, ब्राड हाग, जासन होल्डर, शेल्डन जैकसन, क्रिस लिन, मोर्नी मोर्कल, सुनील नारायण, कोलिन मुनरो, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन.

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान ( कप्तान ), किंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, कार्लोस ब्रेथवेट, करुण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव, क्रिस मौरिस, सैम बिलिंग्स, नाथन कूल्टर नाइल, इमरान ताहिर, महिपाल लोमोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, खलील अहमद, अखिल हर्वेडकर, प्रत्यूष सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें