21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के बाद बोले जहीर बुरा दिन था बीत गया, आगे अच्छे परिणाम मिलेंगे

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आईपीएल नौ के पहले मैच में ही नौ विकेट की करारी हार के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान बहुत चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम के लिए केवल एक बुरा दिन था. डेयरडेविल्स आईपीएल के पिछले आठ सत्रों में कभी फाइनल तक नहीं […]

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आईपीएल नौ के पहले मैच में ही नौ विकेट की करारी हार के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान बहुत चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम के लिए केवल एक बुरा दिन था. डेयरडेविल्स आईपीएल के पिछले आठ सत्रों में कभी फाइनल तक नहीं पहुंच पायी है. इस बार उसने अपनी टीम में आमूलचूल बदलाव किये हैं लेकिन केकेआर के खिलाफ टीम केवल 98 रन पर ढेर हो गयी.

केकेआर ने केवल 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया था. लेकिन जहीर ने कहा कि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है और डेयरडेविल्स को चुका हुआ मानना सही नहीं होगा. उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां मैं मुस्करा रहा हूं. मैं जानता हूं कि यह हमारे लिए मुश्किल दिन था लेकिन यह केवल एक बुरा दिन था. यह सत्र की शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि आगे सब कुछ अच्छा होगा. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबा टूर्नामेंट है और हर टीम के लिए कोई दिन बुरा होता है. कुछ अवसरों पर ऐसा होता है. उम्मीद है कि हमारे लिए यह दिन बीत चुका है और हम बाकी मैचों पर ध्यान दे रहे हैं.

‘ डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी नहीं चल पायी और टीम 17.4 ओवर में आउट हो गयी. जहीर ने हालांकि अपने बल्लेबाजों का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने मैदान पर जिस तरह का रवैया दिखाया मैं उससे खुश हूं. गेंदबाजों ने विकेट लेने की पूरी कोशिश की. यह युवा टीम है. हमारे खिलाडी ऊर्जावान हैं. हम अवसर पैदा करेंगे.’

ईडन गार्डन्स के धीमे विकेट पर डेयरडेविल्स ने दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी को नहीं उतारा लेकिन जहीर टीम संयोजन से खुश थे. उन्होंने कहा, ‘‘डुमिनी उपलब्ध नहीं थे लेकिन हम संयोजन से खुश हैं. इसको लेकर कोई अलग राय नहीं है. यह मुश्किल दिन था और हम इसे स्वीकार करते हैं. ‘ एक साल बाद वापसी करने वाले जहीर ने कहा कि वह फिर से क्रिकेट मैदान पर लौटकर खुश हैं. जहीर ने इससे पहले 2015 आईपीएल में ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली थी.

उन्होंने कहा, ‘‘वापसी करके अच्छा लग रहा है. मैं थोडा अधिक कोशिश कर रहा हूं लेकिन आप हर दिन सीखते हैं. मैं लंबे समय बाद मैदान पर उतरा. बचाव के लिए स्कोर कम था और ऐसे में एक गेंदबाज के रूप में आपको काफी कोशिश करनी होती है. मैं बायें हाथ के बल्लेबाज के लिए अतिरिक्त स्विंग हासिल करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुल मिलाकर मैं वापसी से खुश हूं. ‘ जहीर ने इसके साथ ही कहा कि मोहम्मद समी चयन के लिये फिट है. उन्होंने कहा, ‘‘वह नेट्स पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह अच्छी तैयारियां कर रहा है. मैं उसको लेकर आश्वस्त हूं। वह काफी सकारात्मक है. ‘ डेयरडेविल्स का अगला मैच 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें