IPL-9 : सनराइजर्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी आरसीबी
बेंगलुरु : पिछले आठ सत्रों में खिताब के करीब पहुंचने के बावजूद ट्राफी हासिल करने में नाकाम रही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी ) इंडियन सुपर लीग के नौवें सत्र में कल यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी. आरसीबी की टीम को शुरू से […]
बेंगलुरु : पिछले आठ सत्रों में खिताब के करीब पहुंचने के बावजूद ट्राफी हासिल करने में नाकाम रही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी ) इंडियन सुपर लीग के नौवें सत्र में कल यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी. आरसीबी की टीम को शुरू से ही काफी मजबूत माना जाता रहा है लेकिन 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अब तक वह खिताब नहीं जीत पायी है.
इस बीच दो अवसरों 2009 और 2011 में वह खिताब के करीब पहुंची थी लेकिन उसे उपविजेता होकर ही संतोष करना पड़ा था. फ्रेंचाइजी के पूर्व चेयरमैन विजय माल्या से जुड़े मैदान से बाहर के विवादों को पीछे छोडकर आरसीबी कोहली के नेतृत्व में मिथक तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. कोहली स्वयं अच्छी फार्म में हैं और यह टीम के लिये सकारात्मक संकेत हैं. वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली ने आईसीसी विश्व टी20 में 273 रन बनाये और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया था.
कोहली आईपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। आरसीबी के बल्लेबाजी विभाग में कोहली के अलावा कई अन्य बडे नाम भी हैं. कोहली, विस्फोटक क्रिस गेल, खतरनाक एबी डिविलियर्स और सदाबहार शेन वाटसन की मौजूदगी में आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है और अपने दिन पर वह किसी भी तरह के आक्रमण की धज्जियां उडा सकती है.
गेंदबाजी विभाग में आरसीबी को अपने मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की कमी खलेगी. ऐसे में न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने आस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन के साथ मिलकर आक्रमण की कमान संभाल सकते हैं जिसमें उनका साथ देने के लिये हर्षल पटेल, श्रीनाथ अरविंद और वरुण आरोन होंगे. आरसीबी को पहले कुछ मैचों में वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की कमी भी खलेगी जो विश्व टी20 के दौरान कंधे में लगी चोट से उबर रहे हैं. बद्री की अनुपस्थिति में आरसीबी को यजुवेंद्र चाहल पर पूरा भरोसा दिखाना होगा जिन्होंने पिछले दो सत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया था. चाहल ने 2014 में 14 और 2015 में 15 विकेट लिये थे. जहां तक सनराइजर्स हैदराबाद की बात है तो उसने 2013 में पदार्पण करने के बाद अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया है. अब उसकी टीम पिछली नाकामी को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेगी.
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कर्ण शर्मा तथा कामचलाउ स्पिनरों दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, तिरुमालसेटी सुमन और युवराज पर रहेगी. विकेटकीपर नमन ओझा विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. उन्हें विकेटकीपिंग विभाग में हालांकि आदित्य तारे की कडी चुनौती मिलेगी. कागजों पर भले ही सनराइजर्स की टीम आरसीबी की तरह मजबूत नहीं दिख रही है लेकिन उसके पास ऐसे खिलाडी हैं जो उसकी जरुरतों पर खरे उतर सकते हैं.