13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में क्रिकेट को बढ़ावा देगी मेग लैनिंग

मुंबई : आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में उप विजेता रही ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग चीन जाकर वहां की राष्ट्रीय टीम को शंघाई में क्रिकेट के गुर सिखाएंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति के अनुसार लैनिंग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन में अप्रैल ऑस्ट्रेलिया सप्ताह के […]

मुंबई : आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में उप विजेता रही ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग चीन जाकर वहां की राष्ट्रीय टीम को शंघाई में क्रिकेट के गुर सिखाएंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति के अनुसार लैनिंग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन में अप्रैल ऑस्ट्रेलिया सप्ताह के लिये यह दौरा करेंगी.

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘लैनिंग शंघाई में चीनी राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अभ्यास शिविर में जाएंगी, शंघाई में विद्यार्थियों के लिये क्रिकेट क्लीनिक में हिस्सा लेंगी और चीन में ऑस्ट्रेलियाई सप्ताह के लंच में हिस्सा लेंगी जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई सरकार करेगी. ”
चीन की टीम हाल में भारत में खेले गये आईसीसी महिला विश्व टी20 के लिये क्वालीफाई करने से चूक गयी थी. उसे क्रिकेट के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ देश माना जा रहा है और उसकी महिला टीम के विश्व टी20 2018 और 2020 के लिये क्वालीफाई करने की संभावना है.
चीन में अभी लगभग 80 हजार लोग क्रिकेट खेलते हैं और इनमें से आधी संख्या महिलाओं की है. लैनिंग ने कहा, ‘‘मैं चीन का दौरा करने और वहां क्रिकेट का विकास देखने के लिये उत्सुक हूं. उम्मीद है कि 2018 या 2020 में आईसीसी विश्व टी20 में हमारा सामना चीन की महिला टीम से होगा जिससे महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें