मुंबई : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बीच रिश्ते को लेकर मीडिया में कई दिनों से काफी चर्चा है. कई सालों से साथ-साथ दिखने के बाद दोनों के बीच अचानक दुरियां बढ़ गयी हैं. मीडिया में तो खबरें आयीं कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है.
We love this T-shirt! " We were on a break " ! #viratkohli suggesting something? #AnushkaSharma pic.twitter.com/jatZXWh9gA
— coolchitra (@cool_chitra) April 11, 2016
हालांकि कुछ दिनों पहले कोहली ने अनुष्का को लेकर सोशल मीडिया में बयान दिया था और अनुष्का को भला-बुरा कहने वालों को जमकर लताड़ा था. उन्होंने इंस्टाग्राम में अनुष्का की तारीफ करते हुए लिखा था कि वो हमेशा उनकी मदद की है.
बहरहाल अनुष्का और कोहली के रिश्ते को लेकर एक और खबर सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही है. सोशल मीडिया में कोहली के एक प्रशंसक ने अपने और कोहली की एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में कोहली ‘हम ब्रेक पर हैं’ लिखी हुई टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. अब टी-शर्ट पर लिखे मैसेज को लेकर मीडिया में एक बार फिर अनुष्का और कोहली को लेकर चर्चा होने लगी है.
खबर है कि कोहली अनुष्का के साथ ब्रेकअप की बातों को टी-शर्ट के माध्यम से साफ किया है कि दोनों के बीच नहीं हुई है बल्कि दोनों ने ब्रेक ली है. दोनों के बीच मदभेद नहीं हैं. खैर जो भी हो क्रिकेट के दीवाने और कोहली के प्रशंसक तो यहीं चाहेंगे कि उनके स्टार क्रिकेटर और अनुष्का के बीच सबकुछ सही हो और जल्द दोनों को एक साथ फिर से देखा जाए.