मेरी गलती के कारण भारत से विश्व टी20 मैच हारे : महमूदुल्लाह

ढाका : आईसीसी विश्व टी20 में पिछले महीने भारत के खिलाफ एक रन की हार से अब भी निराश बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने कहा कि उनकी ‘नादान गलती’ के कारण टीम को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश जीत के करीब था लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 4:35 PM

ढाका : आईसीसी विश्व टी20 में पिछले महीने भारत के खिलाफ एक रन की हार से अब भी निराश बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने कहा कि उनकी ‘नादान गलती’ के कारण टीम को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी.

भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश जीत के करीब था लेकिन मैच के अंतिम तीन गेंद पर तीन विकेट खोने के कारण उसने मैच गंवा दिया. दो गेंद में जब दो रन बनाने थे तब टीम को उम्मीद थी कि महमूदुल्लाह उसे जीत दिला देंगे लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज ने छक्का जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच दे बैठा.
महमूदुल्लाह ने कहा, ‘‘तब उम्मीद बची हुई थी… लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यह असल में मेरी गलती थी. मैंने मूर्खतापूर्ण गलती की और हार के लिए जिम्मेदार था.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं सभी से माफी मांगता हूं. मैंने मैच के बाद आधिकारिक रुप से अब तक कुछ नहीं कहा है.
भविष्य में मैं इस तरह की स्थिति से समझदारी से निपटने की कोशिश करुंगा.” यह पूछने पर कि क्या यह हार अब भी उन्हें परेशान करती है, महमूदुल्लाह ने कहा, ‘‘मैं इसे कैसे भूल सकता हूं. जब मैं और मुशफिकुर बल्लेबाजी कर रहे थे.. तब कभी नहीं सोचा था कि हम हार सकते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘असल में दो अच्छे चौकों के बाद मुशफिकुर का विकेट गंवाने के बारे में नहीं सोचा था. इसके बाद मेरा विकेट भी अकल्पनीय था.. यह बड़ी गलती थी.”

Next Article

Exit mobile version