भूकंप से ईडन गार्डन्स के प्रेस बाक्स में हडकंप

कोलकाता : म्यांमा में आये भयंकर भूकंप को आज यहां शहर में भी महसूस किया गया तथा कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल मैच कवर करने के लिये ईडन गार्डन्स के प्रेस बाक्स में मौजूद पत्रकारों में इससे हडकंप मच गया. खिलाड़ी और लगभग 30 हजार दर्शक तीखे संगीत के कारण भूकंप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 11:06 PM

कोलकाता : म्यांमा में आये भयंकर भूकंप को आज यहां शहर में भी महसूस किया गया तथा कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल मैच कवर करने के लिये ईडन गार्डन्स के प्रेस बाक्स में मौजूद पत्रकारों में इससे हडकंप मच गया.

खिलाड़ी और लगभग 30 हजार दर्शक तीखे संगीत के कारण भूकंप से बेखबर लग रहे थे लेकिन चौथे माले पर स्थित प्रेस बाक्स चार सेकेंड तक थर्राता रहा. प्रेस बाक्स कुछ पिलर्स पर ही खड़ा है. शहर में 31 मार्च को फ्लाई ओवर के ढहने की यादें अब भी ताजा हैं जिसमें 26 लोगों की जान गयी थी. ऐसे में भूकंप आने पर प्रेस बाक्स में मौजूद 50 के करीब पत्रकार बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ने लगे क्योंकि पूरी इमारत हिलने लगी थी. इस बीच हालांकि मैदान पर टास हो रहा था तथा गौतम गंभीर और रोहित शर्मा इससे बेखबर दिख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version