Loading election data...

ईडन गार्डन्‍स में रोहित ”राज” ?

कोलकाता : टीम इंडिया के तूफानी बल्‍लेबाजी और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा कल आईपीएल मैच में नॉटआउट 84 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा की कप्‍तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने कल गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर की टीम को उसी के घर में हरा दिया. रोहित शर्मा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 4:11 PM

कोलकाता : टीम इंडिया के तूफानी बल्‍लेबाजी और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा कल आईपीएल मैच में नॉटआउट 84 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा की कप्‍तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने कल गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर की टीम को उसी के घर में हरा दिया.

रोहित शर्मा को ईडन गार्डन्‍स का पिच काफी भाता है. यहां उनका बल्‍ला खुब आग उगलता है. इसी ग्राउंड में रोहित शर्मा ने अंतरराष्‍ट्रीय वनडे मैच में विश्व रिकार्ड 264 रनों की पारी खेली. रोहित ने यह रिकार्ड 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. ज्ञात हो रोहित शर्मा सबसे अधिक दो बार वनडे में दोहरा शतक जमाया है और उनके नाम पर ही वनडे में सबसे अधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर का वर्ल्‍ड रिकार्ड भी दर्ज है.

बहरहाल रोहित शर्मा इस ग्राउंड में कई रिकार्ड अपने नाम किया है. आईपीएल के एक मैच में केकेआर के खिलाफ 2012 में रोहित शर्मा ने शानदार 109 रन बनाये थे. इस मैच में भी रोहित शर्मा नॉटआउट रहे थे. इसके अलावा आईपीएल के सीजन 8 में भी नॉटआउट 98 रनों की पारी खेली थी. 2015 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली थी.

रणजी ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा का रिकार्ड इस ग्राउंड में अच्‍छा रहा है. 2010-11 में रोहित शर्मा ने बंगाल के खिलाफ ही 200 रनों की पारी खेली थी. इस तरह से देखा जाए तो रोहित शर्मा को इस ग्राउंड से प्‍यार हो गया है.

Next Article

Exit mobile version