IPL : सिमन्स की जगह गुप्टिल मुंबई की टीम में
मुंबई : मुंबई इंडियन्स ने घोषणा की है कि सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स चोटिल हो गये हैं और उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों के लिये टीम में शामिल किया गया है. बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियन्स के कोच रिकी पोंटिग […]
मुंबई : मुंबई इंडियन्स ने घोषणा की है कि सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स चोटिल हो गये हैं और उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों के लिये टीम में शामिल किया गया है.
बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियन्स के कोच रिकी पोंटिग ने कहा कि वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी आगे नहीं खेल पाएगा और उनकी जगह गुप्टिल ने ले ली है. गुप्टिल को फरवरी में हुई नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. वह वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी20 लीग में खेलते रहे हैं. सिमन्स के पीठ के निचले हिस्से में दर्द है. इस वजह से वह विश्व टी20 के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल पाये थे.