16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक के बाद एक बॉलीवुड की पिच पर बैटिंग करेंगे सचिन, धौनी और अजहर

-पंकज कुमार पाठक- बॉलीवुड में बॉयोपिक फिल्म बनाने की होड़ सी मची है और इस बार निशाने पर हैं क्रिकेर्ट्स. फिल्मी परदे पर क्रिकेट की तीन हीरो दिखेंगे. मोहम्मद अजहरुद्दीन , सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी. तीनों एक के बाद एक बॉलीवुड के मैदान में उतरेंगे. इस बार दर्शकों के दिलों में लंबी पारी […]

-पंकज कुमार पाठक-

बॉलीवुड में बॉयोपिक फिल्म बनाने की होड़ सी मची है और इस बार निशाने पर हैं क्रिकेर्ट्स. फिल्मी परदे पर क्रिकेट की तीन हीरो दिखेंगे. मोहम्मद अजहरुद्दीन , सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी. तीनों एक के बाद एक बॉलीवुड के मैदान में उतरेंगे. इस बार दर्शकों के दिलों में लंबी पारी कौन खेलता है इसका पता तो ओपनिंग के बाद ही चलेगा . फिल्म के टीजर से उस रोमांच का अंदाजा लगाया जा सकता है. तीन फिल्म की टीजर को लाखों लोगों ने पसंद किया है. तीनों की कहानी एक दूसरे से अलग लेकिन मंजिल एक है क्रिकेट. मैदान पर दर्शकों की आंखों में हीरो की तरह चमकने वाले सितारों की कहानी अब फिल्मी परदे पर धूम मचायेगी.

परदे पर दिखेगा अजहरुद्दीन का अंदाज

Undefined
एक के बाद एक बॉलीवुड की पिच पर बैटिंग करेंगे सचिन, धौनी और अजहर 4

अजहर : क्रिकेटर अजहरुद्दीन की भूमिका निभाने वाले इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू के दौरान माना है कि अजहर की छवि एक हीरो से कम नहीं है. उनके कपड़े पहनने का अंदाज खासकर कॉलर खड़ा रखने की स्टाइल के बॉलीवुड के कई अभिनेता दीवाने हैं. अजहर की पहचान उनके खड़े कॉलर और उन पर लगे फिक्सिंग के आरोप से और गहरी हो गयी थी. फिल्म ‘अजहर’ की कहानी कई ऐसे मोड़ से होकर गुजरती है जो किसी भी व्यक्ति को तोड़कर रख दे लेकिन अजहर के जुनून ने उन्हें सारी परेशानियों से बाहर निकाला. इस फिल्म में अजहर के निजी जीवन को भी दिखाने की कोशिश की गयी है. फिल्म में पहली पत्नी का रोल प्राची देसाई ने तो उनकी दूसरी पत्नी यानी संगीता बिजलानी का रोल नरगिस फाकरी निभा रही हैं. फिल्म के लिए इमरान हाशमी ने अपना लुक भी बदला और अजहर के साथ काफी वक्त बिताया ताकि उन्हें समझ सकें. ये फिल्म उनलोगों के लिए एक तोहफा है जो क्रिकेट पसंद करते हैं और अजहरुद्दीन के जीवन को करीब से समझना देखना चाहते हैं.

क्रिकेट के भगवान का बॉलीवुड अंदाज

Undefined
एक के बाद एक बॉलीवुड की पिच पर बैटिंग करेंगे सचिन, धौनी और अजहर 5

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल की उम्र में अपनी धमक से उन्होंने अहसास करा दिया था क्रिकेट की दुनिया का सबसे चमकता सितारा अब मैदान में उतर चुका है. भारतीय प्रशंसकों के साथ- साथ सचिन की विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं. सचिन ने अपनी कहानी ‘प्लेइिंग इट माई वे’ के जरिये सबके सामने रखी . अब सचिन पर बन रही फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स दर्शकों को सचिन के जीवन की जीवंत तसवीरों को देखने का मौका होगी. सचिन के फिल्म का नाम ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ बहुत सोच समझकर रखा गया है. सचिन जब भी मैदान पर उतरते थे तो उनके कंधों पर भारतीय क्रिकेट फैंस के सपनों का बोझ होता था. लगभग हर बार सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से प्रशंसकों के सपनों को साकार किया है. फिल्म में सोने पर सुहागा यह है कि सचिन खुद इसमें अपनी भूमिका निभाते नजर आयेंगे. सचिन की कई बचपन की तस्वीरों को प्रोमों में इस्तेमाल किया जा रहा है. इस फिल्म में सचिन का हर अंदाज आपको देखने को मिलेगा.

एम एस धौनी द अनटोल्ड स्टोरी

Undefined
एक के बाद एक बॉलीवुड की पिच पर बैटिंग करेंगे सचिन, धौनी और अजहर 6


महेंद्र सिंह धौनी की कहानी खासकर उन लोगों के लिए होगी जो क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं और छोटे शहर से हैं. फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे एक छोटे शहर का लड़का भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे अहम भूमिका में पहुंचता है. महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं . फिल्म की शूटिंग रांची समेत कई इलाकों में हुई है. फिल्म में धौनी के संघर्ष से लेकर उनके हेलीकॉप्टर शॉट तक का जिक्र किया गया है. इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने खूब मेहनत की अपने लुक्स पर ध्यान दिया. उन्हें अपने बाल भी लंबे करने पड़े. फिल्म का पोस्टर रिजील हो चुका है और टीजर में फिल्म की कहानी का एक छोटा हिस्सा दिखाया गया है कि कैसे धौनी रेलवे में टीटीई की नौकरी कर रहे हैं. फिल्म के टीजर ने दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है. फिल्म में कई ऐसी बातों का खुलासा किया गया जिसे धौनी के सिवा कोई नहीं जानता.

अभी जारी रहेगा खिलाडि़यों के बॉलीवुड का सफर

बॉलीवुड में खिलाड़ियों के बॉयोपिक का एक दौर सा चल पड़ा है. मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म भाग मिल्खा सुपरहिट हुई. फरहान अख्तर को इस फिल्म के लिए काफी सराहना मिली. फिल्म मैरी कॉम में प्रियंका ने बॉक्सर की भूमिका निभाने के लिए जीतोड़ मेहनत की और उन्हें भी इस फिल्म से एक अलग पहचान मिली. अब सलमान खान की फिल्म सुलतान भी एक ऐसे रेसलर की कहानी बयां करती है जो हरियाणा से है. खबरों की मानें तो सानिया मिर्जा और सानिया नेहवाल पर भी फिल्में बनने जा रही है. सानिया मिर्जा से जब इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने था कि अगर कोई उन पर फिल्म बनाना चाहे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है बशर्ते वो उस फिल्म में मुख्य निभायेंगी. वहीं साइना नेहवाल से जब पूछा गया था कि उनकी बायोपिक में वे किस भिनेत्री को उनका किरदार निभाते देखना चाहती हैं तो उन्होंने दीपिका पादुकोण का नाम सुझाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें