हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें कल यहां अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में सुधरा हुआ प्रदर्शन कर सत्र की पहली जीत पर लगी हैं जबकि विपक्षी टीम भी इंडियन प्रीमियर लीग में विजयी लय में लौटने के लिए प्रतिबद्ध होगी. सनराइजर्स हैदराबाद को अपने शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से 45 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसमें आरसीबी के विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शेन वाटसन ने बल्ले से धमाल कर दिया था.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ जीत सनराइजर्स के अभियान को फिर से पटरी पर लाने में अहम साबित होगी. दो बार की चैंपियन केकेआर जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत करने के बाद अपना पिछला मैच गंवा बैठी थी. पिछले साल हैदराबाद की टीम अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी थी और यह मुकाबला उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि 2012 और 2014 की विजेता केकेआर टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में से एक है. हालांकि केकेआर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था.
केकेआर अगर अपने रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को अंतिम एकादश में शामिल करती है तो निश्चित रुप से उनका मनोबल बढेगा जिन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था क्योंकि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद लंबी यात्रा करके यहां लौटे थे. नारायण चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग के साथ शानदार संयोजन होंगे. नारायण की अनुपस्थिति में हॉग और आंद्रे रसेल ने अपनी पैनी गेंदबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स को 100 रन से भी कम के स्कोर पर समेट दिया था.
सनराइजर्स के पास आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा और खरीदे गये नये क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान जैसे युवा गेंदबाज मौजूद हैं. इसे देखते हुए टीम के पास अपार प्रतिभायें हैं, टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी हाल में कहा था कि अगर वे अपनी क्षमता के मुताबिक खेलें तो टूर्नामेंट में शीर्ष तक पहुंच सकते हैं. लक्ष्मण ने कहा, ‘‘हमारी टीम के पास अपार प्रतिभाएं मौजूद हैं, अगर हम अपनी क्षमता के अनुरुप खेलें तो हम अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं जो आईपीएल जीतना है. ” मैच दोपहर में शुरु होगा तो खिलाडियों को शहर की तेज धूप का भी सामना करना होगा, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.