कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स को आठ विकेट से हराया

हैदराबाद: तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद 90 रन की बदौलत से कोलकाता नाइटराडर्स ने आज यहां इंडियन प्रीयिमर लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टास जीतकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 12:43 PM

हैदराबाद: तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद 90 रन की बदौलत से कोलकाता नाइटराडर्स ने आज यहां इंडियन प्रीयिमर लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

टीम ने इयोन मोर्गन (51) के अर्धशतक और नमन ओझा के 37 रन की बदौलत सात विकेट पर 142 रन का सम्मानजनक स्कोर खडा किया. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर इस स्कोर का बचाव नहीं कर सकी और इस सत्र में पहली जीत दर्ज करने से महरुम रह गयी. इस लक्ष्य के जवाब में दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 142 रन बनाकर पिछले मैच में मिली हार के बाद लय में वापसी की.

गंभीर और उथप्पा ने पहले विकेट के लिये 12.3 ओवर में 92 रन जोडकर जीत की नींव रख दी. हैदराबाद के आशीष रेड्डी ने उथप्पा को पगबाधा आउट किया जिन्होंने 34 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 38 रन बनाये. गंभीर ने आक्रामक खेलना जारी रखा, उन्होंने 60 गेंद में 13 चौके और एक छक्के से नाबाद 90 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. दूसरा विकेट आंद्रे रसेल (02) के रुप में गिरा जो मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गये. मनीष पांडे 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केकेआर ने 10 ओवर में 50 रन के अंदर उनके शीर्ष चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. तेज गेंदबाज उमेश यादव (28 रन देकर तीन विकेट) और मोर्कल (35 रन देकर दो विकेट) की जोडी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (06) की खराब फार्म जारी रही, वह तीसरे ही ओवर में मोर्कल की गेंद पर विकेटकीपर उथप्पा को कैच देकर पवेलियन लौट गये. कप्तान वार्नर (12 गेंद में 13 रन, दो चौके) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और अगले ओवर में उमेश यादव का शिकार बने.

उन्हें मैच के पहले ही ओवर में जीवनदान मिला था, वह नोबॉल पर आउट होने से बच गये लेकिन इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. मोइजेस हेनरिक्स (06) और दीपक हुड्डा (06) भी आते ही चलते बने. हेनरिक्स को उमेश यादव ने और हुड्डा को आंद्रे रसेल ने आउट किया. सिर्फ मोर्गन ने एक छोर संभाले रखा, उन्होंने 43 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने थोडी देर के लिये उनका अच्छा साथ निभाते हुए 28 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 37 रन बनाये. मोर्कल ने ओझा को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया . आशीष रेड्डी ने एक गगनचुंबी छक्के से 13 रन की उपयोगी पारी खेली.

Next Article

Exit mobile version