जहीर की रणनीति से मिली विजय : अमित मिश्रा
नयी दिल्ली : आईपीएल में अपने 100वें मैच में तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लेने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि कप्तान जहीर खान के शुरू में बनाये गये दबाव और रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करने से वह किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी को झकझोरने […]
नयी दिल्ली : आईपीएल में अपने 100वें मैच में तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लेने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि कप्तान जहीर खान के शुरू में बनाये गये दबाव और रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करने से वह किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी को झकझोरने में सफल रहे. जहीर ने पावरप्ले के अपने तीन ओवरों में केवल आठ रन दिये जिसके बाद मिश्रा ने अपनी गुगली का जादू बिखेरा और किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिये.
डेयरडेविल्स ने केवल 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके आईपीएल नौ में अपनी पहली जीत दर्ज की. मिश्रा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जहीर भाई अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने शुरू में ही दबाव बना दिया था और इस तरह के दबाव से हमेशा मदद मिलती है. इसके बाद बल्लेबाजों ने स्पिनरों पर हावी होने की कोशिश की और इससे हमें मदद मिली. जब बल्लेबाज स्पिनरों पर बड़े शॉट खेलने का प्रयास करता है तो विकेट लेने के भी मौके रहते हैं. हमने यही रणनीति अपनायी थी और इसमें हम सफल रहे.
” इस लेग स्पिनर को जहीर ने केवल तीन ओवर ही करने को दिये लेकिन उन्हें इसका मलाल नहीं है कि उन्हें पांच विकेट लेने का मौका नहीं दिया गया. मिश्रा से पूछा गया कि किंग्स इलेवन के कप्तान डेविड मिलर ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया, उन्होंने कहा, ‘‘कौन जानता है मेरे आखिरी ओवर में तीन छक्के भी लग सकते थे. मेरे पास जो कुछ है मैं उससे खुश हूं. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया. ” उन्होंने कहा, ‘‘अमूमन डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजों को ही गेंदबाजी सौंपी जाती है.
मैं कप्तान के फैसले से खुश हूं. मुझे खुशी है कि मैंने ( आईपीएल में ) अपने 100वें मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और मैन आफ द मैच बना तथा मेरे पास पर्पल कैप है. ” मिश्रा ने मिलर के विकेट को टर्निंग प्वांइट बताया क्योंकि तब टीम दो विकेट गंवाकर दबाव में थी। उन्होंने कहा, ‘‘मिलर का विकेट टर्निंग प्वाइंट था, क्योंकि तब टीम दबाव में थी और कप्तान के आउट होने से उस पर और दबाव बढाप ” मिश्रा ने कहा कि उन्होंने मिलर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को लेकर अच्छी तरह से तैयारी की थी और इसके अच्छे परिणाम मिले.
उन्होंने कहा, ‘‘हां मैंने उनके लिये थोडी तैयारी की थी। मैंने उनके वीडियो देखे थे और जहीर भाई से बात की थी. हमारी रणनीति उन्हें बडे शाट खेलने के लिये ललचाना था और ऐसे में हमें उनके विकेट मिल सकते थे। मुझे खुशी है कि हमारी रणनीति कामयाब रही. ” उन्होंने फिरोजशाह कोटला की पिच के बारे में कहा, ‘‘मैं ये नहीं कहूंगा कि यह गेंदबाजों के अनुकूल था लेकिन हां थोडा धीमा था जिससे हमें फायदा मिला.
वे विकेट को समझ पाते इससे पहले हमने उनके विकेट ले लिये. हमने सही समय पर उनके विकेट निकाले. ” डेयरडेविल्स को पहले मैच में हार के बाद यह जीत मिली है और मिश्रा ने कहा कि इससे उसका मनोबल बढेगा.