नयी दिल्ली :विवादों में आने के बाद आम्रपाली बिल्डर्स से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाता तोड़ लिया. उनके इस कदम का क्रिकेटर हरभजन सिंह ने समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि धौनी ने बहुत अच्छा कदम उठाया. आम्रपाली ग्रुप ने क्रिकटर्स के साथ भी वादा खिलाफी की है और उन्हें समय पर विला उपलब्ध नहीं कराया है.
Well done @msdhoni for dropping #Amarpali builders s brand ambassadorship..they didn't gave us VILLAS they announce after 2011 worldcup win
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 16, 2016
गौरतलब है कि आम्रपाली ग्रुप ने वर्ष 2011 में वर्ल्डकप जीतने वाली क्रिकेट टीम के सदस्यों को विला देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया.हालांकि आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा ने बयान जारी करके हरभजन के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि विला तैयार है लेकिन क्रिकेटर उसे लेने के लिए नहीं आये.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रियल्टी फर्म आम्रपाली के ब्रांड दूत के पद से इस्तीफा दे दिया है चूंकि नोएडा में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के रहवासियों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर धौनी को इस बिल्डर से खुद को अलग करने के लिये कहा था.
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा ने कहा ,‘‘ धौनी अब हमारे ब्रांड दूत नहीं है. मैं नहीं चाहता कि आम्रपाली से जुडे रहने के कारण उनकी छवि पर कोई असर पडे.’ उन्होंने कहा ,‘‘ धौनी और हमने मिलकर यह फैसला लिया है.’ धौनी पिछले छह सात साल से कंपनी के ब्रांड दूत थे.