IPL: मुंबई भी नहीं रोक सकी गुजरात का विजयी रथ , मुंबई को 3 विकेट से हराया
मुंबई : मुंबईभी गुजरात का विजयी रथ नहीं रोक सकी. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा और आखिरी बॉल में चौका लगा कर गुजरात ने मैच अपने खेमे में कर लिया.मुंबई इंडियस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लॉयन्स को 144 रन का लक्ष्य दिया.गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ […]
मुंबई : मुंबईभी गुजरात का विजयी रथ नहीं रोक सकी. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा और आखिरी बॉल में चौका लगा कर गुजरात ने मैच अपने खेमे में कर लिया.मुंबई इंडियस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लॉयन्स को 144 रन का लक्ष्य दिया.गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहला मैच हारने के बाद मुंबई ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था जबकि गुजरात लायंस दोनों मैच जीत चुका है.पहले इंडियन प्रीमियर लीग में शुरूआती दो मैचों में मिली जीत के बाद उत्साहित गुजरात लॉयन्स का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस से होगी . गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में किग्स इलेवन पंजाब को हराया था. इसके बाद उसने एक और नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को गुरुवार को सात विकेट से मात दी थी.
इन दो जीत के बाद आईपीएल की तालिका पर गुजरात नंबर वन पर है . दूसरी तरफ मुंबई ने शुरुआती मुकाबले में मिली हार के बाद अपने प्रदर्शन में सुधार लाया है और अंक तालिका में छठे नंबर पर है. दोनों टीम के लिए आज का मैच अहम होगा. मुंबई अंक तालिका में सुधार के लिए जी जान से खेलेगी वहीं गुजरात अबतक जारी अपने जीत के रथ को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा.