Cricketer Ravindra Jadeja seen brandishing sword during his Sangeet ceremony in Rajkot Gujarat, last nighthttps://t.co/Nqr6CAGS3x
— ANI (@ANI) April 17, 2016
राजकोट (गुजरात) : क्रिकेटर रविंद्र जडेजा आज यहां रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंध गये. शादी की रस्में गुजरात के राजकोट में सीजंस होटल में संपन्न हुई. शादी राजपूत परंपरा के अनुसार हुई. इस 27 वर्षीय आलराउंडर ने ‘शेरवानी’ और ‘काठियावडी साफा’ पहन रखा था और वह घोड़े पर सवार थे. उनके पास तलवार भी थी. स्थानीय कांट्रैक्टर की बेटी और मैकेनिकल इंजीनियर 25 साल की रीवा ने लाल और सुनहरे रंग का लहंगा गहना था जिसमें गुजराती शैली की कसीदकारी हुई थी. उन्होंने बाद में संतरी और सुनहरे रंग की दूसरी ड्रेस भी पहनी.
* विवाह समारोह के दौरान जश्न में गोलियां चली गोलियां
विवाह समारोह के दौरान जश्न में हवा में गोलियां चलाई गई जिसके बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. जडेजा की बारात जब आगे बढ़ रही थी तब संभवत: उनसे कुछ मीटर दूर खडे उनके एक रिश्तेदार को अपनी रिवाल्वर से हवा में गोलियां चलाते देखा गया. घटना में किसी को चोट नहीं लगी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि आत्मरक्षा के अलावा अन्य किसी भी चीज के लिए लाइसेंस वाले बंदूक से गोली चलाना भी गैरकानूनी है.
राजकोट (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक अंतरिप सूद ने कहा, ‘‘हमने यह पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है कि रिवाल्वर का लाइसेंस था या नहीं. हम जांच के बाद कार्रवाई पर फैसला करेंगे.’
* क्षत्रीय’ शैली में में हुई शादी
शादी का आयोजन पारंपरिक ‘क्षत्रीय’ शैली में किया गया जिसमें रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया. जडेजा की आईपीएल टीम गुजरात लायंस के सदस्य मौजूदा मैचों के कारण समारोह में नहीं पहुंच सके.
* सुरेश रैना सहित कई क्रिकेटर शामिल हुए
ड्वेन ब्रावो, कप्तान सुरेश रैना सहित टीम के अन्य सदस्य यहां रिसेप्शन के लिए पहुंच चुके हैं. गुजरात की टीम को कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलना था जिसके कारण टीम के जडेजा के साथी उनके विवाह समारोह के लिए समय पर नहीं पहुंच पाए. संगीत संध्या के दौरान जडेजा को तलवार के साथ नाचते हुए देखा गया. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उन्हें मेहमानों के सामने तलवार चलाते हुए देखा जा सकता है.
राजकोट में ही होने वाले अगले मैच के संदर्भ में सूत्र ने कहा कि यह भी तय नहीं है कि वह 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. आईपीएल में पदार्पण कर रही लायंस की टीम ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं.
जडेजा और रीवा की शादी राजकोट के सीजंस होटल में हुई. दोनों की शादी राजपूत परंपरा के अनुसार हुई.
शादी के अगले दिन जडेजा पत्नी को लेकर अपने गांव हाडाटोडा जाएंगे जहां गांव वाले उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं.