IPL : मुंबई इंडियन्स ने अपना नया घरेलू मैदान जयपुर को चुना

कानपुर : इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि मुंबई इंडियन्स ने अपना नया घरेलू मैदान जयपुर को चुनने का प्रस्ताव दिया है जिसके बाद बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों की टीम कल जयपुर जाएगी और राजस्थान सरकार के अधिकारियों से बात करेंगी. ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात और पुणे तथा गुजरात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 9:58 PM

कानपुर : इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि मुंबई इंडियन्स ने अपना नया घरेलू मैदान जयपुर को चुनने का प्रस्ताव दिया है जिसके बाद बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों की टीम कल जयपुर जाएगी और राजस्थान सरकार के अधिकारियों से बात करेंगी.

ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात और पुणे तथा गुजरात और कोलकाता की टीमों के बीच संभावित मैचों के आयोजन के लिए मैदान का निरीक्षण करने आए शुक्ला ने आज संवाददाताओं को यह जानकारी दी. मुंबई उच्च न्यायालय ने 30 अप्रैल के बाद के आईपीएल महाराष्ट्र से बाहर कराने का आदेश दिया था. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने इसके बाद अपने शेष मैच करवाने के लिये विशाखपट्टनम का प्रस्ताव दिया था लेकिन मुंबई के अधिकारियों ने अपना फैसला बाद में बताने को कहा था.
आज मुंबई इंडियन्स के अधिकारियों ने अपने मैच जयपुर में करवाने का प्रस्ताव दिया. शुक्ला ने बताया कि इसके अलावा एक मई को मुंबई और पुणे के बीच पुणे में होने वाले मैच के बारे में मुंबई उच्च न्यायालय से अपील की जाएगी कि यह मैच पुणे में हो जाने दें ताकि दोनों टीमों को दूसरे स्थान पर जाने में परेशानी न हो.
उन्होंने साथ ही बताया कि जयपुर में होने वाले मैचों के लिये कल सुबह बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों की टीम जयपुर जाकर राजस्थान सरकार के साथ बातचीत करेगी तथा स्टेडियम का जायजा लेने के बाद प्रदेश सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेगी.

Next Article

Exit mobile version