चिन्नास्वामी की पिच पर 192 रन आराम से बन सकते हैं: डिकॉक

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे चरण में पहला शतक जड़ने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर 192 रन का लक्ष्य आराम से बनाया जा सकता था. डिकॉक ने 108 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 1:43 PM

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे चरण में पहला शतक जड़ने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर 192 रन का लक्ष्य आराम से बनाया जा सकता था. डिकॉक ने 108 रन की शतकीय पारी खेली.

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें 192 रन के लक्ष्य को हासिल करने का पूरा भरोसा था क्योंकि यह इस तरह की बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर आराम से बनाया जा सकता है और ऐसा करने के लिए हमने अंत तक विकेट बचाने पर ध्यान लगाया. ” एक सवाल के जवाब में डिकॉक ने कहा कि स्कोरबोर्ड पर 50 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिये थे, इसलिये उनका और करुण नायर की योजना स्कोरबोर्ड को चलायमान रखने और बीच बीच में बाउंड्री लगाने की थी क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी थी और आउटफील्ड भी काफी तेज थी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम (मैंने और करुण) जानते थे कि बाउंड्री लगेंगी क्येांकि यह बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच थी जिसकी आउटफील्ड तेज थी. हमने नियमित रुप से एक दो रन बनाये और हमने इसी तरह खेलना जारी रखा और जीत गये. ”

Next Article

Exit mobile version