भारतीय क्रिकेट से बहुत निराश हूं : इयान बाथम

बर्लिन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बाथम टी20 की चकाचौंध से आकर्षित होने वालों में शामिल नहीं हैं इसलिये उन्हें लगता है कि भारत को यह समझने की जरुरत है कि क्रिकेट का खेल टी20 से कहीं बढ़कर है. इस महान आल राउंडर ने भारतीय पत्रकारों से लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार के मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 7:29 PM

बर्लिन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बाथम टी20 की चकाचौंध से आकर्षित होने वालों में शामिल नहीं हैं इसलिये उन्हें लगता है कि भारत को यह समझने की जरुरत है कि क्रिकेट का खेल टी20 से कहीं बढ़कर है. इस महान आल राउंडर ने भारतीय पत्रकारों से लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार के मौके पर कहा, ‘‘मैं इस समय भारतीय क्रिकेट से बहुत निराश हूं.

क्रिकेट 20 ओवर के मैच से कहीं बढ़कर है, उन्हें यह बात समझने की जरुरत है. इंग्लैंड के भारत के साथ मुकाबले हमेशा मुझे उत्साहित करते थे लेकिन इस समय मैं नहीं जानता कि क्या कहूं. ‘ बाथम के पास निराश होने के लिये कुछ पुख्ता कारण भी हैं क्योंकि इंग्लैंड में पिछले दो टेस्ट श्रृंखलाओं में भारत क्रमश: 0.4 और 1.3 के अंतर से हार गया. उन्हें 2012 में इंग्लैंड से घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भी पराजय का मुंह देखना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version