बेटे के पिता बने ”टी-20 किंग” क्रिस गेल, आईपीएल के अगले दो मैच नहीं खेलेंगे
मुंबई : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर अगले दो आईपीएल मैचों में अपने स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल की सेवाएं नहीं ले पाएंगे जो अपने नवजात बेटे और पत्नी नताशा बेरिज के साथ कुछ समय बिताने के लिए वेस्टइंडीज रवाना हो गये हैं. इस बीच मुंबई इंडियन्स के कीरोन पोलार्ड फिट हैं और आज आरसीबी के खिलाफ मैच […]
मुंबई : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर अगले दो आईपीएल मैचों में अपने स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल की सेवाएं नहीं ले पाएंगे जो अपने नवजात बेटे और पत्नी नताशा बेरिज के साथ कुछ समय बिताने के लिए वेस्टइंडीज रवाना हो गये हैं. इस बीच मुंबई इंडियन्स के कीरोन पोलार्ड फिट हैं और आज आरसीबी के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. गेल कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में होने वाले मैच और फिर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ शुक्रवार को पुणे में होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
आरसीबी इसके बाद रविवार को राजकोट में गुजरात लायन्स से भिडेगा. गेल के आरसीबी के साथी सरफराज खान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वेस्टइंडीज का यह विस्फोटक बल्लेबाज कितने मैचों में नहीं खेल पाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘उनका बेटा हुआ है और वह उसे देखने के लिए ( जमैका ) गये हैं. यह पक्का नहीं है कि वह फिर टीम से जुडने से पहले कितने मैचों में नहीं खेल पाएंगे.’ जमैका का यह विस्फोटक बल्लेबाज अभी तक इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है लेकिन आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह गेल की फार्म से चिंतित नहीं है.
यह 36 वर्षीय बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल एक रन बनाकर आउट हो गया था जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कप्तान जहीर खान ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया था. इस बीच फूड प्वाइजनिंग के कारण आज के मैच में नहीं खेलने वाले मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर अब फिट हैं. मुंबई इंडियन्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘‘हां सभी चयन के लिए उपलब्ध हैं. कीरोन पोलार्ड पिछले मैच में बीमार हो गया था. वह हैदराबाद नहीं आ पाया था. अब वह फिट है. ‘