वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने किया बदलाव का वादा, शीर्ष खिलाड़ियों से सुलझायेंगे विवाद

सेंट जोंस : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि वह कोशिश कर रहा है कि उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें. भारत में टी20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान डेरेन सैमी ने बोर्ड की कडी आलोचना की थी. हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने भी बोर्ड अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 10:49 AM

सेंट जोंस : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि वह कोशिश कर रहा है कि उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें. भारत में टी20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान डेरेन सैमी ने बोर्ड की कडी आलोचना की थी. हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने भी बोर्ड अध्यक्ष डेविड कैमरन को आडे हाथों लेते हुए उन्हें ‘अपरिपक्व’, ‘अहंकारी’ और ‘छोटे दिमाग का’ कहा था.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कल मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि वह शीर्ष खिलाडियों के साथ विवाद सुलझाने की कोशिश में है. इसने कहा कि गर्मियों में एक रिटरीट पर वह खिलाडियों से मिलकर इस मसले पर बात करेंगे.इसमें यह भी कहा गया कि महिला और पुरुष टीम की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत से साबित हो गया है कि वे सही दिशा में जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version