नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट की दुनिया में द वॉल के नाम से मशहूर हो चुके राहुल द्रविड एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि इस बार वो अपनी वजह से नहीं हैं बल्कि अपने बेटे को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल उनके बेटे समित द्रविड ने अंडर-14 क्रिकेट में शानदार सेंचुरी जमाया है.
बैंग्लूरु यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से समित द्रविड ने बैंग्लूरु के लोयला स्कूल ग्राउंड में शानदार 125 रनों की धमाकेदार पारी खेली. समित के अलावा प्रत्यूष ने भी अच्छी पारी खेली और सबसे अधिक 143 रनों की पारी खेली.पिता राहुल द्रविड के नक्शे कदम पर चलते हुए समित द्रविड ने 12 चौकों की मदद से 125 रन बनाये और अपनी टीम को जगरदस्त जीत दिलायी.मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार चौके विकेट के लिए राहुल द्रविड के बेटे समित और प्रत्यूष ने 213 रनों की साझेदारी बनायी और फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल को 246 रन से हरा दिया.
* समित को पिछले साल चुना गया था सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
गौरतलब हो कि राहुल द्रविड के बेटे समित द्रविड को पिछले साल बेस्ट बैट्समैन चुना गया था. समित ने अंडर -12 गोपाल क्रिकेट चैलेंज में माल्या इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए समित ने तीन अर्धशतक (77,93 और 77) जमाये थे. समित को उनके बेस्ट बैंटिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया था.
* द्रविड के नक्शे कदम पर चल रहे हैं समित
राहुल द्रविड की बैटिंग को दुनिया के सभी क्रिकेटरों ने खुब सराहा है. उन्हें दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल किया गया है. द्रविड में क्रिकेटर के संपूर्ण गुण मौजूद थे. वो जितने अच्छे बल्लेबाज थे, उतने ही अच्छे फिल्डर और उतने ही अच्छे विकेट कीपर भी थे. कुछ इसी तरह के गुण उनके बेटे समित द्रविड पर भी देखा जा रहा है. समित मैदान पर द्रविड की ही तरह शॉट लगाते हैं.