Loading election data...

बंबई हाईकोर्ट के फैसले के बाद KXIP ने धर्मशाला को चुना दूसरा घरेलू मैदान

नयी दिल्ली : आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने अगले महीने तीन मैचों के लिये धर्मशाला को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना है क्योंकि बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब उसके मैच नागपुर में नहीं होंगे. टीम ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि किंग्स इलेवन पंजाब अपने तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 4:54 PM

नयी दिल्ली : आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने अगले महीने तीन मैचों के लिये धर्मशाला को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना है क्योंकि बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब उसके मैच नागपुर में नहीं होंगे. टीम ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि किंग्स इलेवन पंजाब अपने तीन घरेलू मैच धर्मशाला में खेलेगी.

हम एचपीसीए के सहयोग के लिये शुक्रगुजार है जिसने इतने कम समय में यह बदलाव करने में हमारी मदद की.” महाराष्ट्र में पड़े सूखे के कारण बंबई उच्च न्यायालय ने आईपीएल मैच अन्यत्र स्थानांतरित करने का आदेश दिया था. इसके तहत अब 30 अप्रैल के बाद मुंबई , पुणे और नागपुर में मैच नहीं होंगे. इसके कारण मुंबई इंडियंस ने जयपुर को घरेलू मैदान बनाया जबकि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का घरेलू मैदान विशाखापत्तनम होगा. बेंगलूर में 29 मई को फाइनल खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version