इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला दिन रात्रि टेस्ट खेलेगा भारत
नयी दिल्ली : टेस्ट मैचों के दौरान स्टेडियमों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिये बीसीसीआई इस साल के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी के लिये तैयार है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ […]
नयी दिल्ली : टेस्ट मैचों के दौरान स्टेडियमों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिये बीसीसीआई इस साल के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी के लिये तैयार है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल के आखिर में गुलाबी गेंद से एक दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलेंगे.
इससे पहले दलीप ट्राफी दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिये ड्रेस रिहर्सल का काम करेगी.’ ठाकुर ने कहा कि दलीप ट्राफी को दिन रात्रि में करने का मुख्य मकसद उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में दूधिया रोशनी में गुलाबी कुकाबुरा के मिजाज को समझना है. ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने अभी तक मैच स्थल का चयन नहीं किया है. इसके लिये हमें कई कारकों पर विचार करना होगा. जैसे कि ओस के कारण स्पिनर गुलाबी कुकाबुरा से कैसे गेंदबाजी करते हैं. दलीप ट्राफी के दौरान हमें इन चीजों का अनुमान लग जाएगा.’
संभावना है कि इस दलीप ट्राफी मैच में भारत के चोटी के खिलाड़ी भाग लेंगे और टेस्ट मैच से पहले बोर्ड को फीडबैक भी देंगे. भारत में टेस्ट मैचों में ‘एसजी टेस्ट’ गेंद का उपयोग किया जाता है लेकिन ठाकुर ने कहा कि इस मैच में गुलाबी कुकाबुरा का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम बाद एसजी से गुलाबी गेंद तैयार करने के लिये कह सकते हैं लेकिन वह उसी तरह से बेहतर होनी चाहिए जैसी अभी कुकाबुरा तैयार कर रहा है. ‘