आईपीएल मैचों में पानी के उपयोग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर
जयपुर : राजस्थान क्रिकेट संघ के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैचों के आयोजन के विरोध में आज राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी जिसमें दावा किया गया है जब राज्य गंभीर जल संकट से जूझ रहा है तब एक प्रतियोगिता में 80 लाख लीटर पानी बर्बाद किया जाएगा. न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी […]
जयपुर : राजस्थान क्रिकेट संघ के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैचों के आयोजन के विरोध में आज राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी जिसमें दावा किया गया है जब राज्य गंभीर जल संकट से जूझ रहा है तब एक प्रतियोगिता में 80 लाख लीटर पानी बर्बाद किया जाएगा.
न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति डी सी सोमानी की खंडपीठ ने एक स्थानीय पत्रकार द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया है. याचिका में आरोप लगाया है कि जयपुर क्षेत्र ‘संकटग्रस्त क्षेत्र’ में आता है और जयपुर में प्रस्तावित आईपीएल मैच में लगभग 30 हजार दर्शकों के मनोरंजन और मैदान के रखरखाव में लगभग 80 लाख लीटर पानी बर्बाद किया जाएगा.
याचिका में कहा गया है कि जयपुर और संपूर्ण राजस्थान में पानी का गंभीर संकट है और ऐसे में मैचों का आयोजन पानी की बर्बादी करना होगा. खंडपीठ ने केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय, आरसीए और बीसीसीआई सचिव के साथ साथ राज्य के मुख्य सचिव से याचिका पर जवाब देने के लिये कहा है.