आईपीएल क्यों नहीं चलना चाहिए, इसका कोई कारण नहीं दिखता : युवराज
मुंबई : टखने की चोट से उबर रहे आलराउंडर युवराज सिंह ने आज कहा कि सूखा ग्रस्त महाराष्ट्र में जल संकट के लिये आईपीएल को दोष नहीं दिया जाना चाहिए और यह टूर्नामेंट पहले की तरह चलना चाहिए. बंबई उच्च न्यायालय ने राज्य में पानी के संकट को देखते हुए 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र […]
मुंबई : टखने की चोट से उबर रहे आलराउंडर युवराज सिंह ने आज कहा कि सूखा ग्रस्त महाराष्ट्र में जल संकट के लिये आईपीएल को दोष नहीं दिया जाना चाहिए और यह टूर्नामेंट पहले की तरह चलना चाहिए. बंबई उच्च न्यायालय ने राज्य में पानी के संकट को देखते हुए 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र से इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों का स्थानान्तरित करने के आदेश दिये थे.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य को मुंबई, नागपुर और पुणे में लगभग 20 आईपीएल मैचों की मेजबानी करनी थी. युवराज ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारत में जो स्थिति है उसका आईपीएल से कोई लेना देना है. हम खेल खेलते हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा कारण है जिससे यह कहा जाए कि आईपीएल नहीं चलना चाहिए. ”
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अनुमति की बात है तो इस पर कहना मेरा काम नहीं है. क्रिकेटर के रुप में मेरा काम खेलना है. जिस भी स्थान पर मैं खेलने के लिये जाउंगा या जिस भी मैदान पर हमें खेलने के लिये कहा जाएगा हम वहां खेलेंगे. ” युवराज विश्व टी20 के दौरान चोटिल हो गये थे और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अब तक कोई मैच नहीं खेल पाये हैं.
उन्हें उम्मीद है कि वह छह मई को गुजरात लायन्स के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं छह मई के मैच में खेलने की सोच रहा हूं. उम्मीद है कि मैं तब तक फिट हो जाउंगा. मैं अभी पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हूं कि मैं छह मई को खेल पाउंगा लेकिन मेरा लक्ष्य उस दिन खेलने का है. मैं कल अपने डाक्टर से मिलूंगा और इसलिए उम्मीद है कि खेलूंगा. ”