बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के 4.19 करोड डालर माफ किये
नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष शंशाक मनोहर ने बताया कि बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड डब्ल्यूआईसीबी: पर भारत के खिलाफ 2014 में सीरीज से बीच में हटने के लिए लगाये गये 4.197 करोड़ डालर के वित्तीय जुर्माने को माफ करने का फैसला किया है. मनोहर ने यह भी कहा कि इस श्रृंखला का बचा हुआ […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष शंशाक मनोहर ने बताया कि बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड डब्ल्यूआईसीबी: पर भारत के खिलाफ 2014 में सीरीज से बीच में हटने के लिए लगाये गये 4.197 करोड़ डालर के वित्तीय जुर्माने को माफ करने का फैसला किया है. मनोहर ने यह भी कहा कि इस श्रृंखला का बचा हुआ हिस्सा 2017 में खेला जायेगा.
” उन्होंने वेबसाइट को यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को मई के अंत में तय कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज बोर्ड से बातचीत के दौरान कोई और शर्त नहीं रखी. डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरन ने ज्यादा खुलासा नहीं करते हुए कहा, ‘‘मिस्टर मनोहर जो कुछ कह रहे हैं, हम उससे सहमत हैं. ” अक्तूबर 2014 में वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो की अगुवाई में खिलाडियों ने बहिष्कार किया था और टीम धर्मशाला में भारत के खिलाफ चौथे वनडे के बाद स्वदेश लौट गयी थी.