कैंसर के साथ जंग लड़ रहे हैं अरुण लाल, जल्दी ही करेंगे वापसी

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान के प्रसिद्ध कमेंटेटर अरुण लाल कैंसर के साथ जंग में तेजी से विजय की ओर हैं. उम्मीद है कि वे दो महीने के अंदर कमेंटरी बॉक्स में वापसी करेंगे. अरुण लाल जबड़े के कैंसर से पीड़ित हैं. 60 वर्षीय अरुण लाल का इलाज चल रहा है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 3:19 PM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान के प्रसिद्ध कमेंटेटर अरुण लाल कैंसर के साथ जंग में तेजी से विजय की ओर हैं. उम्मीद है कि वे दो महीने के अंदर कमेंटरी बॉक्स में वापसी करेंगे. अरुण लाल जबड़े के कैंसर से पीड़ित हैं.

60 वर्षीय अरुण लाल का इलाज चल रहा है और उनके जबड़े को बदल दिया गया है. 14 घंटे तक उनकी सर्जरी चली. हिंदू अखबार को दिये बयान में अरुण लाल ने बताया कि यह रेयर कैंसर है और खतरनाक भी है. जनवरी माह में इस कैंसर के लक्षणों का पता चला. भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैं अपनी स्थिति को काबू में कर सका.

अरुण लाल ने अपने कैरियर में 16 टेस्ट और 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं. वे कैंसर के खिलाफ पूरी ताकत से खड़े हैं. वे दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जो कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. युवराज सिंह कैंसर के खिलाफ जंग लड़कर जीत चुके हैं और आज टीम की तरफ से खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version