मुंबई : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आज 43 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर उनको बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है. अपने जन्मदिन के अवसर पर सचिन एमआइजी क्रिकेट क्लब में दिखे जहां वे बच्चों के साथ क्रिकेट करते नजर आए. हालांकि सचिन तेंदुलकर अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके प्रशंसकों की संख्या अभी भी बरकरार है. तेंदुलकर ने दो साल पहले ही खेल को अलविदा कहा था.
Mumbai: Sachin Tendulkar plays cricket with school children on his birthday at M.I.G. Cricket Club. pic.twitter.com/55isMQy2rj
— ANI (@ANI) April 24, 2016
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मैच के बाद वानखेडे स्टेडियम पर उनका जज्बाती विदाई समारोह अभी भी क्रिकेटप्रेमियों को याद है. तेंदुलकर ने भले ही मैदान पर के अपने सफर को विराम दे दिया लेकिन खेल को लेकर अपनी टिप्पणियों और जानकारी के जरिये वह आज भी सुर्खियों में हैं. उनकी आत्मकथा प्लेइंग इट माय वे पिछले 2014 नवंबर में आई और उसने बिक्री के कई रिकार्ड तोडे.
कब हुआ जन्म
क्रिकेट में भगवान का दर्जा पा चुके सचिन का जन्म 24 अप्रैल, 1973 में मुंबई के एक साधारण परिवार में हुआ था. मराठी कवि रमेश तेदुलकर से घर जन्मे सचिन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था जिसे उन्होंने बाद में करियर के रुप में चुना. उनके इसी शौक ने उन्हें दुनिया भर में कभी न मिटने वाली पहचान दिलाई और आज भी वह क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसते हैं.
जब इमरान खान ने कहा था वाह सचिन
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेला. 15 नवंबर, 1989 को मैदान में उतरे सचिन अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 15 रन पर आउट हो गए थे जबकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं सका. इससे सचिन निराश नहीं हुइए और 23 नवंबर, 1989 को उन्होंने अपने खेल की पहली झलक दिखाई. फैसलाबाद में खेले गए अपने दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 59 रन की पारी खेली और सभी का ध्यान आकर्षित किया. सचिन की इस पारी के बाद पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे.
पहले एकदिवसीय में शून्य
एकदिवसीय में भी उन्होंने अपने नाम कई रिकार्ड लिखे. 18 दिसंबर 1989 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था जिसमें वह शून्य पर आउट हुए थे. एकदिवसीय में पहला दोहरा शतक लगाने वाले सचिन को अपने पहले एकदिवसीय शतक के लिए 78 पारियों का इंतजार करना पड़ा था. उन्होंने अपने 79वें मैच में कोलंबों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ सिंतबर, 1994 में खेले गए मैच में अपना पहला शतक जहमाया था. उन्होंने इस मैच में 130 गेंद खेलकर 110 रन बनाए थे. सचिन ने 463 एकदिवसीय मैचों की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाया जो एक रिकार्ड है. एकदिवसीय में उनके नाम 96 अर्धशतक और 49 शतक दर्ज हैं.