12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुलकर ने अपने 43वें जन्मदिन पर बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाये

मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना 43वां जन्मदिन शहर के ‘मेक-अ-विश इंडिया’ संस्था के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर मनाया. वहीं क्रिकेट जगत ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी. तेंदुलकर ने कुछ समय बच्चों के साथ बिताया और उन्हें एमआईजी क्लब में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बेसिक्स सिखायीं. तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में […]

मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना 43वां जन्मदिन शहर के ‘मेक-अ-विश इंडिया’ संस्था के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर मनाया. वहीं क्रिकेट जगत ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी. तेंदुलकर ने कुछ समय बच्चों के साथ बिताया और उन्हें एमआईजी क्लब में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बेसिक्स सिखायीं. तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था.

इस महान क्रिकेटर के 43वें जन्मदिन पर ट्विटर पर उन्हें शुभकामनायें देने का तांता लग गया. पूर्व भारतीय कप्तान और लंबे समय तक टीम में उनके साथी रहे अनिल कुंबले ने लिखा, ‘‘चैम्पियन जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें, यह साल अच्छा रहे. ‘ भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे पाजी. दूसरा सचिन न कभी था और न कभी होगा। ‘ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला भी पीछे नहीं रहे। ठाकुर ने लिखा, ‘‘सचिन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें. ‘ शुक्ला ने लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे सचिन. भगवान आपको क्रिकेट की सेवा करने और सांसद के तौर पर अपने कर्तव्य निभाने की और ताकत दे

सुरेश रैना ने लिखा, ‘‘हैपी बर्थडे, उस सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को जिसे मैं मैदान के अंदर और बाहर जानता हूं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आपको हमेशा सफलता मिले. ‘ तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने लिखा, ‘‘सचिन पाजी आपके लिये यह जन्मदिन सर्वश्रेष्ठ रहे। आपको प्यार और हमेशा सम्मान. ‘ पाकिस्तान के पूर्व आफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने भी इस महान बल्लेबाज को शुभकामनायें दीं, जिन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन और 463 वनडे में 18426 रन बनाये हैं. सकलेन ने लिखा, ‘‘सचिन भाई, आपका दिन शानदार रहे. गॉड ब्लैस यू. ‘ शुभकामनायें सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रहीं. स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा, ‘‘आपको जन्मदिन की शुभकामनायें. महान खिलाडी, सम्मान, प्यार.गॉड ब्लैस यू सर. ‘ अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने लिखा, ‘‘महान क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनायें. भगवान हमेशा उन्हें खुश रखे. ‘ इंडियन सुपर लीग ने लिखा, ‘‘केबीएफसी के अधिकारिक मालिक और महान क्रिकेटर सचिन को उनके जन्मदिन की शुभकामनायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें