तेंदुलकर ने अपने 43वें जन्मदिन पर बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाये
मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना 43वां जन्मदिन शहर के ‘मेक-अ-विश इंडिया’ संस्था के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर मनाया. वहीं क्रिकेट जगत ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी. तेंदुलकर ने कुछ समय बच्चों के साथ बिताया और उन्हें एमआईजी क्लब में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बेसिक्स सिखायीं. तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में […]
मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना 43वां जन्मदिन शहर के ‘मेक-अ-विश इंडिया’ संस्था के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर मनाया. वहीं क्रिकेट जगत ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी. तेंदुलकर ने कुछ समय बच्चों के साथ बिताया और उन्हें एमआईजी क्लब में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बेसिक्स सिखायीं. तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था.
इस महान क्रिकेटर के 43वें जन्मदिन पर ट्विटर पर उन्हें शुभकामनायें देने का तांता लग गया. पूर्व भारतीय कप्तान और लंबे समय तक टीम में उनके साथी रहे अनिल कुंबले ने लिखा, ‘‘चैम्पियन जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें, यह साल अच्छा रहे. ‘ भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे पाजी. दूसरा सचिन न कभी था और न कभी होगा। ‘ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला भी पीछे नहीं रहे। ठाकुर ने लिखा, ‘‘सचिन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें. ‘ शुक्ला ने लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे सचिन. भगवान आपको क्रिकेट की सेवा करने और सांसद के तौर पर अपने कर्तव्य निभाने की और ताकत दे