25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : ”मुंबई इंडियंस” ने ”किंग्स इलेवन पंजाब” को 25 रनों से हराया

मोहाली :पार्थिव पटेल और अंबाती रायुडु की बेजोड अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बडा स्कोर खडा करने वाले मुंबई इंडियन्स ने उसका सफल बचाव करके आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 25 रन से हराने के साथ आईपीएल नौ में उतार चढाव वाले अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश की. पार्थिव (58 गेंदों पर […]

मोहाली :पार्थिव पटेल और अंबाती रायुडु की बेजोड अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बडा स्कोर खडा करने वाले मुंबई इंडियन्स ने उसका सफल बचाव करके आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 25 रन से हराने के साथ आईपीएल नौ में उतार चढाव वाले अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश की. पार्थिव (58 गेंदों पर 81 रन) और रायुडु (37 गेंदों पर 65 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 14.1 ओवर में 137 रन जोडकर मुंबई को शुरुआती झटके से उबारकर बडे स्कोर की नींव रखी. टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई की पारी उतार चढाव वाली रही. उसने पहले पांच ओवर में 25, बीच के दस ओवरों में 115 और अंतिम पांच ओवरों में 49 रन बनाकर कुल छह विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर खडा किया.

ग्लेन मैक्सवेल (39 गेंदों पर 56) और शान मार्श (34 गेंदों पर 45 रन) ने किंग्स इलेवन की तरफ से तीसरे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की लेकिन आखिर में जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरुरत थी तब ये दोनों आउट हो गये. कप्तान डेविड मिलर ने 17 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाये लेकिन किंग्स इलेवन सात विकेट पर 164 रन तक ही पहुंच पाया. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 26 रन देकर तीन विकेट लिये.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी और मिशेल मैकलेनगन ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया. मुंबई की सात मैचों में यह तीसरी जीत है जिसके वह छह अंक लेकर शीर्ष पांच में शामिल हो गया है. किंग्स इलेवन पंजाब की हार का सिलसिला जारी है. उसे छठे मैच में पांचवीं हार का सामना करना पडा और अब उसकी आगे की डगर बेहद कठिन हो गयी है.

किंग्स इलेवन को अच्छी शुरुआत की जरुरत थी लेकिन मुरली विजय (19) पहले ओवर में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और साउथी के ही अगले ओवर में प्वाइंट पर कैच दे बैठे. दूसरे सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा 11 गेंदों पर सात रन बनाकर खराब शाट खेलकर पवेलियन लौटे. मार्श और मैक्सवेल ने शुरू में पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी और किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया. इन दोनों ने हालांकि विकेटों के बीच अपनी तेज दौड और ढीली गेंदों पर करारे शाट से स्कोर बोर्ड चलायमान रखा. दोनों ने 13वें ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. हरभजन सिंह (चार ओवर में 31 रन) की आखिरी गेंद पर मार्श ने छक्का जडा. इसे छोडकर उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की. किंग्स इलेवन को आखिरी छह ओवरों में 78 रन की दरकार थी.

मार्श ने साउथी पर छक्का लगाया लेकिन इसी ओवर में वह स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे. अगले ओवर में मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिये उन्होंने 33 गेंद खेली. यह इस टी20 लीग में उनका पिछली 25 पारियों के बाद पहला पचासा है. रन और गेंदों के बीच अंतर बढ रहा था और ऐसे में बुमराह ने मैक्सवेल का लेग स्टंप हिलाकर किंग्स इलेवन की परेशानी बढा दी. मैक्सवेल ने अपनी पारी में केवल पांच चौके और एक छक्का लगाया. बुमराह ने इसी ओवर में नये बल्लेबाज निखिल नाइक को भी बोल्ड किया. इसके बाद भी विकेट गिरते रहे और मुंबई की जीत औपचारिकता रह गयी. इससे पहले किंग्स इलेवन ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण दोनों विभागों में लचर प्रदर्शन किया.

संदीप शर्मा (चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट) को छोडकर उसके बाकी गेंदबाजों में पैनापन नहीं दिखा जबकि क्षेत्ररक्षकों ने कुछ आसान कैच टपकाये. मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 38 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने आखिरी ओवर में केवल चार रन देकर मुंबई को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया. डेविड मिलर ने पहली बार टास जीता और संदीप ने पारी की दूसरी गेंद पर ही कप्तान रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच कराकर किंग्स इलेवन को शानदार शुरुआत दिलायी.

पार्थिव और रायुडु ने हालांकि मुंबई को इस शुरुआती झटके से अच्छी तरह से उबारा. पार्थिव ने पारी के दूसरे ओवर में मिशेल जानसन को निशाने पर रखा और उनके पहले तीन ओवरों में से प्रत्येक में दो-दो चौके लगाये. रायुडु ने ग्लेन मैक्सवेल का स्वागत लांग आन पर छक्का जडकर किया लेकिन भाग्य भी उनके साथ था. रायुडु जब 33 रन पर थे तब अक्षर पटेल ने उनका आसान कैच छोडा. इस बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर अक्षर पर ही छक्का और चौका जडकर 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

पार्थिव अगले ओवर में 41 गेंदों पर 50 रन तक पहुंचे. इन दोनों ने 12वें ओवर में ही मुंबई को 100 रन तक पहुंचाकर शतकीय साझेदारी भी पूरी की. रायुडु ने इस बीच टी20 में 3000 रन भी पूरे किये. रायुडु के आउट होने से यह साझेदारी टूटी. उन्होंने अक्षर पर लगातार तीसरा छक्का लगाने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच दिया. रायुडु ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये. बटलर ने 13 गेंदों पर 24 रन की तूफानी पारी खेली जबकि पार्थिव और जानसन के बीच जंग में आखिर आस्ट्रेलियाई गेंदबाज को मुस्कराने का मौका मिला. पार्थिव ने उनके आखिरी ओवर में उठती गेंद पर शान मार्श को कैच थमाया. उन्होंने आईपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. पार्थिव की पारी में दस चौके और दो छक्के शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें