दुबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के सामने आइसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बचाने की चुनौती होगी. भारत अभी 120 अंकों के साथ वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है.
ऑस्ट्रेलिया 114 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवा देता है तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की सीरीज की विजेता टीम भारत को पीछे छोड़कर शीर्ष पर आ सकती है.
भारत अगर सीरीज में 0-5 से हारता है तो ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 की जीत की स्थिति में नंबर एक बन जायेगा. भारत के 0-5 से हार की स्थिति में इंग्लैंड को नंबर एक बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 4-1 या इससे बड़े अंतर से जीतनी होगी.
भारत के 1-4 से हार की स्थिति में इंग्लैंड को नंबर एक बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया का 5-0 क्लीन स्वीप करना होगा. वहीं इस स्थिति में शीर्ष पर पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 या बेहतर अंतर से जीतना होगा. भारत यदि 2-3 से हारता है तो ऑस्ट्रेलिया 4-1 या 5-0 की जीत की स्थिति में नंबर एक बन जायेगा. इसके उलट इस स्थिति में इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से धमकोदार जीत दर्ज कर भी नंबर एक नहीं बन सकती है.