एक बार फिर अनुष्का का विरोध करने वालों को विराट कोहली ने दी नसीहत

मुंबई : क्रिकेटर विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इश्क के चर्चे आम हैं लेकिन इस पर मीडिया में जिस तरह की खबरें आतीं हैं उसपर विराट कोहली ने एक बार फिर आपत्ति जतायी है. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे अनुष्का के बारे में पूछा, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 2:17 PM

मुंबई : क्रिकेटर विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इश्क के चर्चे आम हैं लेकिन इस पर मीडिया में जिस तरह की खबरें आतीं हैं उसपर विराट कोहली ने एक बार फिर आपत्ति जतायी है. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे अनुष्का के बारे में पूछा, तो उन्होंने सवाल को टालते कहा कि मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता. उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि मैं इस संबंध में जितना बताया जाना चाहिए बता चुका हूं इससे ज्यादा बताने की मैं जरूरत नहीं समझता.

एक बार फिर अनुष्का का विरोध करने वालों को विराट कोहली ने दी नसीहत 2

विराट कोहली ने यहां तक कहा कि प्रशंसक जब अपनी सीमा लांघकर सवाल करते हैं तो अच्छा नहीं लगता. हर चीज की एक लिमिट होती है.गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों से अनुष्का और विराट रिश्ते में हैं. दोनों अकसर साथ में देखे गये, यहां तक कि अनुष्का कई बार स्टेडियम में विराट की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचीं. लेकिन कुछ समय पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आयीं. हालांकि इस पर दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कुछ समय पहले एक बार फिर दोनों साथ में एक रेस्टोरेंट के बाहर देखे गये थे.

कुछ समय पहले विराट ने सोशल मीडिया पर लिखकर भी अनुष्का पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवालों को नसीहत दी थी. विराट ने कहा था कि अनुष्का ने हमेशा उसे सकारात्मक ऊर्जा दी, उसका विरोध करने वालों को शर्म आनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version