राष्ट्रीय टीम में वापसी अच्छे प्रदर्शन के बाद ही संभव है : गंभीर

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि मौजूदा आईपीएल में लगातार अच्छा स्कोर करने के बाद गौतम गंभीर राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. क्योंकि वापसी अच्छे प्रदर्शन के बाद ही होती है. बायें हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 7:28 PM

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि मौजूदा आईपीएल में लगातार अच्छा स्कोर करने के बाद गौतम गंभीर राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. क्योंकि वापसी अच्छे प्रदर्शन के बाद ही होती है. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने वानखेडे स्टेडियम में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘इस समय यह आईपीएल की बात है और मैं सिर्फ रन जुटाने पर ध्यान लगा रहा हूं ताकि केकेआर को जीत के लिये मदद कर सकूं.’

दिल्ली की रणजी ट्राफी टीम के कप्तान ने भारत के लिये अंतिम टेस्ट मैच ओवल में अगस्त 2014 में खेला था और इस पांचवें टेस्ट में भारत पारी से हार गया था जिमसें इस खिलाडी ने शून्य और तीन रन बनाये थे. इसके बाद से उन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारुपों की टीम के लिये कभी नहीं चुना गया. बल्कि भारत के लिये अपनी अंतिम चार टेस्ट पारियों में वह तीन पारियों में दोहरे अंक के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाये थे.

केकेआर पांच मैचों में चार जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है, उसके लिये गंभीर इन पांच मैचों में 237 रन बनाकर टीम के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाडी हैं. गंभीर ने कहा, ‘मेरा मुख्य काम रन जुटाना और केकेआर को जीत दिलाना है, मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं. बाकी, मैं इसके आगे ज्यादा नहीं सोचता. इसी तरह मैं हमेशा अपना गेम खेलता हूं. जब मैं दिल्ली के लिये रणजी ट्राफी में खेलता था, मैं दिल्ली को जीत दिलाने की कोशिश करता था और जब मैं आईपीएल में केकेआर के लिये खेलता हूं तो मेरा लक्ष्य केकेआर को जीत दिलाना होता है.’

Next Article

Exit mobile version