जल्दी ही बीसीसीआई को मिलेगा नया अध्यक्ष,शशांक छोड़ेंगे पद

मुंबई : बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर जल्दी ही पद त्याग सकते हैं, जिसके कारण एक बार फिर बीसीसीआई को नया अध्यक्ष चुनना पड़ सकता है. शशांक के पद त्यागने का कारण आईसीसी का अध्यक्ष पद है. वर्तमान में शशांक इसके मनोनीत अध्यक्ष हैं. लेकिन मई महीने में आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए गुप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 11:02 AM

मुंबई : बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर जल्दी ही पद त्याग सकते हैं, जिसके कारण एक बार फिर बीसीसीआई को नया अध्यक्ष चुनना पड़ सकता है. शशांक के पद त्यागने का कारण आईसीसी का अध्यक्ष पद है. वर्तमान में शशांक इसके मनोनीत अध्यक्ष हैं. लेकिन मई महीने में आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए गुप्त मतदान होना है.

शशांक इस पद के मजबूत दावेदार हैं. अगर वे आईसीसी के अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वे आईसीसी के नियमानुसार वे अन्य किसी बोर्ड से जुड़े नहीं रह सकते हैं, ऐसे में शशांक बीसीसीआई के अध्यक्ष नहीं रहेंगे और बीसीसीआई को दूसरा अध्यक्ष चुनना पड़ेगा.

इस परिस्थिति में शरद पवार का नाम बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे है. लेकिन शरद पवार के नाम पर सहमति बनेगी या नहीं यह अभी से कहना मुश्किल है. लेकिन यह तो तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीसीसीआई को एक नया अध्यक्ष मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version