19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : गेल की वापसी का जश्‍न, पार्टी में झूमे कोहली संग ”सिक्‍सर किंग”, VIDEO वायरल

नयी दिल्‍ली : विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में इन दिनों जश्‍न का माहौल है. जश्‍न इस लिए क्‍योंकि टीम में तूफानी बल्‍लेबाज और सिक्‍सर किंग गेल की वापसी हुई है. गेल की वापसी से टीम का मनोबल काफी बढ़ा है. इसकी खुशी में टीम में बिते दिनों जश्‍न मनाया गया. […]

नयी दिल्‍ली : विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में इन दिनों जश्‍न का माहौल है. जश्‍न इस लिए क्‍योंकि टीम में तूफानी बल्‍लेबाज और सिक्‍सर किंग गेल की वापसी हुई है. गेल की वापसी से टीम का मनोबल काफी बढ़ा है. इसकी खुशी में टीम में बिते दिनों जश्‍न मनाया गया.

जश्‍न में कप्‍तान विराट कोहली और क्रिस गेल जमकर पार्टी में डांस किया. दोनों के बीच डांस की जुगलबंदी देखने को मिली. इसमें उन दोनों का साथ पूरी टीम के खिलाडियों ने दिया. पार्टी में शेन वाटसन ने गिटार बजाया. वाटसन के गिटार पर कोहली और गेल ने जमकर डांस किया.

कोहली और गेल के बीच डांस की तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दोनों के डांस को लोगों ने काफी पसंद किया है. हालांकि कोहली और गेल के लिए ये कोई बात नहीं है. दोनों को कई पार्टियों में डांस करते हुए देखा गया है. दोनों खिलाड़ी जितना मजा खेल के मैदान पर करते हैं उतना ही मजा मैदान के बाहर भी करते हैं. ज्ञात हो क्रिस गेल को बिते दिनों एक बेटी हुई है और इसी करण से वो स्‍वदेश लौट गये थे. गेल काफी दिनों के बाद अपनी टीम के साथ जुड़े हैं और वैसे में पार्टी तो बनती है.

बेंगलुरु की टीम मौजूदा आईपीएल में फिसड्डी

कोहली की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मौजूदा आईपीएल में काफी खराब हालत में है. पांच मैच में बेंगलुरु की टीम को मात्र दो मैच में जीत मिली है और तीन मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. चार अंकों के साथ बेंगुलुरु की टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें