Loading election data...

IPL : किंग्स इलेवन पंजाब धर्मशाला में खेलने की इच्छुक नहीं

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने आज कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब धर्मशाला में खेलने की इच्छुक नहीं है क्योंकि उन्हें राज्य सरकार से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. एचपीसीए के जनसंपर्क अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि पिछले नौ दिन से हिमाचल प्रदेश सरकार के जवाब का इंतजार करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 6:57 PM

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने आज कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब धर्मशाला में खेलने की इच्छुक नहीं है क्योंकि उन्हें राज्य सरकार से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. एचपीसीए के जनसंपर्क अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि पिछले नौ दिन से हिमाचल प्रदेश सरकार के जवाब का इंतजार करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने कल राजीव शुक्ला को पत्र लिखकर कहा कि वे चाहते हैं कि उनके तीन मैच धर्मशाला में नहीं बल्कि मोहाली में खेले जायें.

शर्मा ने कहा, ‘‘सरकार ने 2014 में सुरक्षा का कोई आश्वासन नहीं दिया था, जिसके परिणामस्वरुप मैच कटक में चले गये थे. किंग्स इलेवन पंजाब ने कटक को अपना घरेलू मैदान बना लिया था. 2015 में भी उन्होंने पुणे को अपना घरेलू मैदान चुना. अब पुणे की अपनी टीम है तो किंग्स इलेवन पंजाब को मैदान के लिये समस्या से रुबरु होना पड़ रहा है और उन्होंने नागपुर को अपने दूसरे मैदान के रुप में चुना.
पानी की कमी के कारण मैच अब महाराष्ट्र से बाहर कराये जा रहे हैं तो उन्होंने हमसे संपर्क साधा. ” उन्होंने कहा, ‘‘’वे अगले तीन मैचों के लिये धर्मशाला को अपना स्थल बनाना चाहते थे. एचपीसीए की ओर से हमने 21 अप्रैल को हिमाचल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, उनसे उनकी लिखित सहमति मांगी. लेकिन सरकार से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. ‘ शर्मा ने आगे कहा, ‘‘कल किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मालिकों ने राजीव शुक्ला को फोन किया कि वे अपने तीन मैच धर्मशाला में नहीं बल्कि मोहाली में खेलना चाहते हैं. ”

Next Article

Exit mobile version