केकेआर ने गौतम गंभीर और सुनील नारायण को रिटेन किया
कोलकाता: शाहरुख खान के सह स्वामित्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तान गौतम गंभीर और रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को सातवें इंडियन प्रीमियर लीग के लिये अपनी टीम में रिटेन किया है. गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने 2012 का खिताब जीता था. वह लगातार चौथी बार टीम की कप्तानी करेंगे जबकि नारायण टीम के […]
कोलकाता: शाहरुख खान के सह स्वामित्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तान गौतम गंभीर और रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को सातवें इंडियन प्रीमियर लीग के लिये अपनी टीम में रिटेन किया है.
गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने 2012 का खिताब जीता था. वह लगातार चौथी बार टीम की कप्तानी करेंगे जबकि नारायण टीम के लिये तुरुप का इक्का साबित हुए है.केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम दो मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन करने में सफल रहे हैं. हमें प्रतिस्पद्र्धी और आकर्षक टीम के गठन की उम्मीद है. ’’ केकेआर के पास फरवरी में होने वाली नीलामी के लिये अब 38 करोड़ रुपये और दो रिटेशन कार्ड होंगे.